Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में Coronavirus के 3416 नए मामले, संक्रमितों की बढ़कर 68,148 हुई

बिहार में Coronavirus के 3416 नए मामले, संक्रमितों की बढ़कर 68,148 हुई

बिहार में 3416 नए लोग कोरोना पॉजिटव मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68148 हो गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 06, 2020 21:25 IST
बिहार में Coronavirus के 3416 नए मामले, संक्रमितों की बढ़कर 68,148 हुई
Image Source : INDIA TV बिहार में Coronavirus के 3416 नए मामले, संक्रमितों की बढ़कर 68,148 हुई

पटना: बिहार में 3416 नए लोग कोरोना पॉजिटव मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68148 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1450 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हुए है जबकि अबतक कुल 43,820 लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 19 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में रिकवरी रेट 64.30 प्रतिशत है। वर्तमान में राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 23,939 है। बिहार में अबतक करीब 8 लाख सैंपल्स टेस्ट किये जा चुके हैं। 

 स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,416 मामले सामने आए हैं, इसमें सबसे ज्यादा 603 संक्रमित राजधानी पटना से मिले हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में कुल 60,254 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में अब तक 43,820 संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 23,939 है। बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 64़ 30 प्रतिशत है।

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, इस तरह राज्य में अब तक कुल 388 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। बिहार में अब तक आए कोरोना मरीजों में सबसे अधिक 11,592 मरीज पटना जिले में सामने आए हैं। इसके अलावे भागलपुर में 3,138, मुजफ्फरपुर 3007, रोहतास 2,610, गया 2,607, बेगूसराय 2,273, सारण 2,155, भोजपुर 2,000 तथा नालंदा में 2,716 संक्रमित सामने आए हैं। (इनपुट-आईएएनएस)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement