पटना: बिहार में अब तक 32 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 22 BMP (बिहार मिलिट्री पुलिस) के जवान हैं और 10 अन्य पुलिसकर्मी हैं। इन 10 पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की पहचान इनके अवकाश से लौटने के बाद इन्हें क्वॉरन्टीन में रखे जाने के दौरान हुई। इनमें से 8 ठीक हो चुके हैं और बाकी 24 पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन में रखा गया है।
वहीं सूचना जनसंपर्क के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि बाहर से आने को इच्छुक लोग जितनी जल्दी आ जाएं उतना बेहतर होगा। कई प्रवासी कामगार लोग काफी अधिक संक्रमित जगहों से आ रहे हैं। जितना अधिक विलंब होगा उतनी ही दिक्कतें बढ़ेंगी।
बिहार में अब तक 449 प्रवासी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जिनंमे 3 मई के बाद ट्रेन से आये प्रवासियों की संख्या 391 है। 391 में सबसे अधिक दिल्ली से 122, गुजरात से 105, महाराष्ट्र से 77, पश्चिम बंगाल से 23 और हरियाणा से 21 हैं।
बिहार में आज दूसरे राज्यों से आ रहे ट्रेनों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। इन 36 ट्रेनों से कुल 49671 माइग्रेंट आ रहे हैं। कल 40 ट्रेनों से 60167 प्रवासी आएंगे।