Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 28 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 4420 हुई

बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 28 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 4420 हुई

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और मरीजों (बेगूसराय, नवादा एवं शिवहर जिले में एक—एक की मौत) के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी। 

Reported by: Bhasha
Published : June 04, 2020 21:18 IST
बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 28 लोगों की मौत, संक्रमित मामलों की संख्या 4420 हुई
Image Source : INDIA TV बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 28 लोगों की मौत, संक्रमित मामलों की संख्या 4420 हुई 

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 4420 हो गई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और मरीजों (बेगूसराय, नवादा एवं शिवहर जिले में एक—एक की मौत) के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गयी। 

कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक बेगूसराय एवं खगडिया में 03—03, भोजपुर पटना, सीतामढी, सिवान एवं वैशाली में दो—दो तथा भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 147 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में इससे अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 4420 हो गयी है। 

कोरोना वायरस संक्रमण के इन 4420 मामलों में से पटना में 267, खगडिया में 257, बेगूसराय में 254, रोहतास में 217, भागलपुर में 204, मधुबनी में 201, जहानाबाद में 173, मुंगेर में 159, कटिहार में 156, बांका एवं गोपालगंज में 123—123, बक्सर में 122, दरभंगा एवं पूर्णिया में 117—117, पूर्वी चंपारण में 116, नालंदा में 113, शेखपुरा में 107, नवादा में 105, सिवान में 102, कैमूर, समस्तीपुर एवं गया में 94—94, मधेपुरा एवं भोजपुर 93—93, सुपौल में 90, सारण में 88, वैशाली में 85, किशनगंज एवं सहरसा में 77—77, औरंगाबाद 75, मुजफ्फरपुर में 74, सीतामढी में 65, लखीसराय में 63, अररिया में 62, पश्चिम चंपारण एवं अरवल में 52—52, जमुई में 45 तथा शिवहर जिले में 14 मामले सामने आए हैं। बिहार में अब तक 88,313 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 2,120 मरीज ठीक हुए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail