पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 235 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3511 हो गई है। वहीं प्रदेश में अबतक 21 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो चुकी है। प्रवासी मजदूरों के आगमन से बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या में जबर्द्सत उछाल आया है। प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 3511 मामलों में से 2433 मामले प्रवासियों से जुड़े हैं।
प्रवासियों में संक्रमण के जो मामले आए हैं उनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से लौटने वाले प्रवासी हैं। आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र से लौटनेवाले 613 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं। वहीं दिल्ली से 534, गुजरात से 342, हरियाणा से 213 और यूपी से लौटनेवाले 124 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।