Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Coronavirus:बिहार में 11 नये मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 707 हुई

Coronavirus:बिहार में 11 नये मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 707 हुई

बिहार में सोमवार को 11 और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 700 के पार चले गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के नये मामलों में से पांच खगड़िया, चार बेगुसराय और दो बांका जिले के हैं। 

Reported by: Bhasha
Published : May 11, 2020 17:41 IST
Coronavirus:बिहार में 11 नये मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 707 हुई
Image Source : INDIA TV Coronavirus:बिहार में 11 नये मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 707 हुई 

पटना: बिहार में सोमवार को 11 और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 700 के पार चले गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के नये मामलों में से पांच खगड़िया, चार बेगुसराय और दो बांका जिले के हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट किया, “बिहार में कोविड-19 के 11 और मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 707 हो गए हैं। हम उनके संपर्क में आए अन्य लोगों का पता लगा रहे हैं।”

कुमार ने बताया कि सभी नये मरीज पुरुष और 17 से 52 उम्र की आयु वर्ग के हैं। कोविड-19 के 707 मरीजों में से, 343 अब भी संक्रमित हैं जबकि 358 स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोविड-19 से छह लोगों की मौत हुई है। पटना, रोहतास, मुंगेर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी जिले से एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई है। जमुई को छोड़कर बिहार के सभी 37 जिले कोविड-19 से प्रभावित हैं। 

मुंगेर जिले से सबसे ज्यादा 115 मामले सामने आए हैं। इसके बाद पटना से 61, रोहतास से 59, बक्सर से 56, नालंदा से 50, सीवान से 33, कैमूर से 32 और बेगुसराय से 31 मामले हैं। अधिकारियों ने बताया कि पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के सात स्वास्थ्य केंद्रों में 36,053 नमूनों की जांच की गई है।

 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement