Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में Coronavirus से 24 घंटे में 10 लोगों की मौत, 1502 नए मामले सामने आए

बिहार में Coronavirus से 24 घंटे में 10 लोगों की मौत, 1502 नए मामले सामने आए

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 10 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 208 हो गया है। आज बिहार में कोरोना वायरस के कुल 1502 नए मामले सामने आए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 22, 2020 23:47 IST
बिहार में Coronavirus से 24 घंटे में 10 लोगों की मौत, 1502 नए मामले सामने आए
Image Source : INDIA TV बिहार में Coronavirus से 24 घंटे में 10 लोगों की मौत, 1502 नए मामले सामने आए

पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 10 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 208 हो गया है। आज बिहार में कोरोना वायरस के कुल 1502 नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर एवं पटना में दो-दो तथा अरवल, बक्सर, कटिहार, पूर्णिया, रोहतास एवं सारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। राज्य में बुधवार को शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1502 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 30,066 हो गयी है । संक्रमण के कुल मामलों में पटना जिला के 4479, भागलपुर के 1859, मुजफ्फरपुर के 1382, नालंदा के 1154, सिवान के 1143, बेगूसराय के 1114, गया के 1070, रोहतास के 1051 मामले हैं । इसके अलावा अन्य जिलों में भी संक्रमण के मामले हैं । राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 10159 नमूनों की जांच की गयी और 1135 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए । 

इस बीच कोरोना संक्रमित बिहार के समस्तीपुर जिले के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की मौत हो गई है। मंगलवार रात भाजपा के विधान पार्षद (एमएलसी) सुनील सिंह की इलाज के दौरान पटना एम्स में मौत हो गई। वह कोरोना संक्रमित थे।एम्स के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना पजिटिव पाए जाने के बाद एमएलसी सिंह (66) 13 जुलाई को पटना एम्स में भर्ती कराए गए थे। दरभंगा निवासी एमएलसी को डायबिटीज समेत कई बीमारियां थीं। स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

देश में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 63.13 प्रतिशत हुई

भारत में 24 घंटे में रिकॉर्ड 28,472 कोविड-19 संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण से मरीजों के उबरने की दर बुधवार (22 जुलाई) को बढ़कर 63.13 प्रतिशत हो गयी, वहीं मृत्युदर कम होकर 2.41 प्रतिशत हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के आज सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या 7,53,049 पहुंच गयी है जबकि इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या अब भी 3,41,916 है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के मामलों के प्रभावी क्लिनिकल प्रबंधन की वजह से मरीजों के स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और संक्रमण से मृत्युदर लगातार कम हो रही है। मंगलवार को जहां संक्रमित लोगों के मरने की दर 2.43 फीसद थी जो और भी कम होकर 2.41 प्रतिशत हो गयी। 17 जून को मृत्युदर 3.36 प्रतिशत थी। (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail