Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में सभी को मुफ्त लगाया जाएगा कोरोना वैक्सीन का टीका: नीतीश कुमार

बिहार में सभी को मुफ्त लगाया जाएगा कोरोना वैक्सीन का टीका: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि राज्य में सभी को कोरोना वैक्सीन का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 01, 2021 12:37 IST
बिहार में सभी को मुफ्त...
Image Source : PTI (FILE PHOTO) बिहार में सभी को मुफ्त लगाया जाएगा कोरोना वैक्सीन का टीका: नीतीश कुमार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि राज्य में सभी को कोरोना वैक्सीन का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा। बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सभी को वैक्सीन का मुफ्त टीका लगवाने का वादा किया था और अब सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में सभी को मुफ्ट में टीका लगाने की बात कही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने आप को भी टीका लगवाने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, एक मार्च से वरिष्‍ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए लोग कोविन टू-पाइंट जीरो पोर्टल या आरोग्‍य सेतु जैसे अन्‍य आई टी ऐप्‍लीकेशन पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। सरकार ने बुधवार को घोषणा की थी कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों तथा किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को एक मार्च से कोरोना वायरस रोधी टीका सरकारी केंद्रों पर नि:शुल्क लगाया जाएगा। निजी क्लिनिकों एवं केंद्रों पर उन्हें इसके लिए शुल्क देना पड़ेगा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली और उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं। सूत्रों के मुताबिक, पुडुचेरी की रहने वाली नर्स पी निवेदा ने मोदी को भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक लगाई। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने एम्स में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में असाधारण काम किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन सभी लोगों से कोरोना वायरस का टीका लगवाने की अपील करता हूं, जो इसके पात्र हैं। आइए, हम सब मिलकर भारत को कोविड-19 से मुक्त बनाएं।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement