Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में Coronavirus के 29 नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 908 हुई

बिहार में Coronavirus के 29 नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 908 हुई

बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढकर 908 हो गयी है।

Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 13, 2020 17:59 IST
बिहार में Coroanvirus ks 29 नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 908 हुई - India TV Hindi
बिहार में Coroanvirus ks 29 नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 908 हुई 

पटना: बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढकर 908 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के जो 29 नये मामले सामने आए उनमें नौ मामले नवादा के हैं जबकि भागलपुर में 06, बक्सर, बेगूसराय, रोहतास एवं खगडिया में 03—03 तथा गोपालगंज में 02 मामले आए हैं । उन्होंने बताया कि इन सभी रोगियों के संपर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है। 

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल सात मरीजों की मौत हो चुकी है। बिहार के सभी 38 जिले कोविड—19 की चपेट में आ चुके हैं । बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 116 मामले अब तक मुंगेर में आए हैं जबकि पटना में 80, रोहतास में 75, नालंदा में 63, बक्सर में 59, बेगूसराय में 43, सिवान में 34, कैमूर एवं भागलपुर में 32—32, मधुबनी एवं खगडिया में 30—30, पश्चिम चंपारण में 27, नवादा एवं गोपालगंज में 24—24, जहानाबाद व भोजपुर में 21-21 मामले सामने आए हैं। 

दरभंगा में 18, औरंगाबाद में 15, पूर्वी चंपारण में 14, कटिहार, मुजफ्फरपुर एवं अरवल में 12—12, समस्तीपुर में 11, सहरसा, सारण एवं शेखपुरा में 10-10, मधेपुरा एवं किशनगंज में 09—09 मामले सामने आए हैं। बिहार में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 40,150 नमूनों की जांच की जा चुकी है वहीं संक्रमित 390 मरीज ठीक हुए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement