Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. देश के इतिहास को बदलने की हो रही कोशिश, सबको साथ आना ही होगा-सोरेन से बोले नीतीश

देश के इतिहास को बदलने की हो रही कोशिश, सबको साथ आना ही होगा-सोरेन से बोले नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए निकले हैं और बुधवार को उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। नीतीश ने कहा-देश के इतिहास को बदलने की कोशिश हो रही है, अब सबको साथ आना होगा।

Edited By: Kajal Kumari
Published : May 10, 2023 23:09 IST, Updated : May 10, 2023 23:09 IST
cm nitish met hemanta soren
Image Source : FILE PHOTO नीतीश कुमार ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात

रांची: बीजेपी के खिलाफ वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर ‘विपक्षी एकता’ के प्रयास में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। नीतीश ने कहा कि देश के समूचे इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है और उसको नाकाम करने के लिए हम चाहते हैं कि अधिकतर विपक्षी दलों में एकजुटता हो जाये। सोरेन से मुलाकात के बाद नीतीश ने मुख्यमंत्री आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘हमारी बातचीत एकजुट विपक्ष को लेकर केंद्रित रही। ’’

हेमंत सोरेन बोले-नीतीश हमारे अभिभावक

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ‘‘हमारे बीच देश के भीतर कैसे विचारों को एकजुट किया जाये इस पर बातचीत हुई और सभी विचारों को एक साथ लाने के लिए ही हमलोग साथ बैठे और बात की। इस चर्चा के बाद हमलोग अन्य लोगों के साथ भी विस्तृत चर्चा करते हुए राजनीतिक विचारों को एकत्रित करने के लिए बहुत जल्द बैठक करने की कोशिश करेंगे। राज्य की क्षेत्रीय अस्मिता और देश की एकता कैसे बनी रहे इस पर हमारे अभिभावक नीतीश कुमार जी का हमें मार्गदर्शन मिलता रहेगा।''

हमको पहली बार सीएम किसने बनाया-बताया नीतीश ने

इससे पहले नीतीश ने मीडिया से मुखातिब होते हुये कहा, ''हम तो इतना ही कहेंगे कि हमलोग एकजुट होकर देश का जो अपना इतिहास है, उसको इधर-उधर नहीं करने देना है। समाज में एकदूसरे के साथ किसी प्रकार का झगड़ा नहीं करना है। चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो चाहे किसी भी जाति का हो, किसी तरह का आपसी विवाद नहीं करना है। सबको मिलकर एकजुट होकर चलना है।''

नीतीश ने कहा, ‘‘जब बिहार—झारखंड एक था तो हमको पहली बार मुख्यमंत्री किसने बनाया, इनके (सोरेन) पिताजी (शिबू सोरेन) ने ही तो बनाया था। कुछ ही दिन के लिए रहे, वह अलग बात है। हम लोग मिलजुल कर देश के हित में काम करेंगे। आगामी लोकसभा चुनावों का परिणाम देख लीजिएगा। देश का इतिहास, आजादी की लड़ाई का इतिहास सब कायम रहेगा।’’

बिहार के सीएम नीतीश विपक्षी एकजुटता के लिए पूरे देश में विपक्षी दलों के नेताओं से लागातर मुलाकात कर रहे हैं और इस सिलसिले में मंगलवार को उन्होंने भुवनेश्वर में उड़ीसा के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक से मुलाकात की थी। इससे पहले नीतीश दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी से मुलाकात कर चुके हैं और अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलेंगे । 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail