Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. लालू ने कहा- कांग्रेस के साथ तकरार के लिए ‘छुटभैए’ नेता जिम्मेदार

लालू ने कहा- कांग्रेस के साथ तकरार के लिए ‘छुटभैए’ नेता जिम्मेदार

लालू ने दावा किया कि इन दोनों सीटों पर उनकी पार्टी की जीत के बाद सत्तारूढ़ NDA में भगदड़ मच जाएगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 26, 2021 16:40 IST
Lalu Yadav, Lalu Yadav Congress, Lalu Yadav BJP, Lalu Yadav Congress BJP
Image Source : PTI 3 साल बाद बिहार लौटे लालू यादव ने कहा कि वह आज भी कांग्रेस को ‘राष्ट्रीय विकल्प’ के रूप में मानते हैं।

पटना: बिहार में अपने कनिष्ठ गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ हाल में हुए तकरार के लिए ‘छुटभैए’ नेताओं को जिम्मेवार ठहराते हुए राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को दावा किया कि किसी ने भी इस दल की उतनी ‘मदद’ नहीं की है, जितनी उन्होंने की है। 3 साल बाद बिहार लौटे लालू ने कहा कि वह आज भी कांग्रेस को ‘राष्ट्रीय विकल्प’ के रूप में मानते हैं जिसकी देश को जरूरत है। उन्होंने कांग्रेस के साथ हालिया तकरार के लिए ‘छुटभैए’ नेताओं को जिम्मेवार ठहराया।

लालू ने कहा, तेजस्वी ने बहुत अच्छा काम किया है

RJD द्वारा तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का ‘एकतरफा’ फैसला करने पर कांग्रेस ने अगले लोकसभा चुनाव में बिहार में अकेले मैदान में उतरने की घोषणा की थी। इस पर लालू ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए थे। कई बीमारियों से पीड़ित लालू ने कहा कि वह बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उन्होंने इन विधानसभा क्षेत्रों में अपने छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा चलाए जा रहे प्रचार अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि तेजस्वी ने बहुत अच्छा काम किया है।

‘नीतीश की कभी प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा थी’
लालू ने दावा किया कि इन दोनों सीटों पर उनकी पार्टी की जीत के बाद सत्तारूढ़ NDA में भगदड़ मच जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नीत NDA गठबंधन ने पिछले साल विधानसभा चुनाव के नतीजों में हेरफेर कर सत्ता हासिल की थी। अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा, ‘उनकी कभी प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा थी। उनकी घटती लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी और नरेंद्र मोदी को सोचना चाहिए कि उनका क्या किया जाए।’ लालू ने कांग्रेस के साथ गतिरोध के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘कांग्रेस को कोई उतना नहीं जानता जितना मैं जानता हूं। किसी ने भी इसका उतना बचाव नहीं किया, जितना मैंने किया।’

‘कांग्रेस स्पष्ट रूप से बीजेपी का विकल्प है’
RJD सुप्रीमो ने कांग्रेस के बारे में कहा, ‘यह एक राष्ट्रीय पार्टी है जो स्पष्ट रूप से बीजेपी का विकल्प है। यह छुटभैया हैं जो सब कुछ खराब कर रहे हैं।’ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास के संबंध में RJD सुप्रीमो की एक हालिया टिप्पणी को लेकर कहा कि ऐसे शब्दों का उपयोग करने के लिए उनके खिलाफ SC-ST अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। लालू के कट्टर विरोधी BJP नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस में यदि हिम्मत है तो सोनिया गांधी पार्टी के दलित नेता भक्तचरण दास पर लालू प्रसाद की भद्दी टिप्पणी के बाद राजद से संबंध तोडने की घोषणा करें।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement