Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. तेजस्वी के बयान पर भिड़े कांग्रेस और राजद के नेता, Twitter पर छिड़ी तीखी जंग

तेजस्वी के बयान पर भिड़े कांग्रेस और राजद के नेता, Twitter पर छिड़ी तीखी जंग

तेजस्वी यादव ने एक इंटरव्यू में वर्ष 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन की वकालत की और कांग्रेस को नसीहत दी कि उसे उन 200 से अधिक सीटों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जहां उसका सीधा मुकाबला भाजपा से है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 26, 2022 18:50 IST
Tejashwi Yadav
Image Source : PTI (FILE PHOTO) Tejashwi Yadav

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा कांग्रेस को लोकसभा की 200 से अधिक सीटों पर ध्यान केंद्रित करने की दी गई नसीहत को लेकर मंगलवार को कांग्रेस एवं राष्ट्रीय जनता दल के नेता ट्विटर पर आपस में भिड़ गए। यादव की टिप्पणी पर कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय संयोजक सरल पटेल ने कहा, ‘‘तेजस्वी यादव जी, कांग्रेस को आपकी सलाह की जरूरत नहीं है, अपनी नसीहत अपने पास रखें। कांग्रेस को क्या करना चाहिए यह सोचने के लिए कांग्रेस वाले ही काफी हैं।’’

इस पर पलटवार करते हुए राजद के सोशल मीडिया विभाग के संयोजक आकाश ने कहा, ‘‘जी, बिल्कुल सही! कांग्रेस को क्या करना चाहिए यह सोचने में कांग्रेस इतनी सक्षम है कि वो चुनावों में नोटा से जंग लड़ रही है। ये अहंकार नोटा से भी कम पर ले आया है। बिहार या इस मुद्दे पर आप कुछ तय कर सकने की एक प्रतिशत हैसियत भी रखते हैं या बेवज़ह ज्ञान बांट रहे हैं?’’

तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में वर्ष 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को टक्कर देने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन की वकालत की और कांग्रेस को नसीहत दी कि उसे उन 200 से अधिक सीटों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जहां उसका सीधा मुकाबला भाजपा से है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement