पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने सोमवार को बिहार सरकार पर राज्य में कोविड-19 से हुई मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाते हुए नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की। पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए तारिक ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार कोविड प्रबंधन में पूरी तरह विफल साबित हुई है और आम लोगों के दर्द के प्रति पूरी तरह से असंवेदनशील है।
उन्होंने सरकार के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय की कुछ कड़ी टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘अगर मुख्यमंत्री में थोड़ी संवेदनशीलता बची है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।’’ बिहार में कोविड-19 के कारण हुई मौतों के आंकड़ों पर पटना उच्च न्यायालय ने हाल ही में टिप्पणी करते हुए अपने एक आदेश में कहा था कि कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को जानना लोगों का मौलिक अधिकार और लोगों को जन्म और मृत्यु के सटीक आंकड़े देना सरकार का संवैधानिक दायित्व है।
तारिक ने कहा, ‘‘मौतों को क्यों छिपाया जा रहा है? इसने केंद्र और बिहार सरकार दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। लोग जानना चाहते हैं कि ऐसा क्यों किया जा रहा है और इसके लिए कौन जिम्मेदार है?’’ उन्होंने दूसरी लहर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया पर भी चुटकी ली और कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री के आंसुओं ने मरने वालों की जान नहीं बचाई।’’
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा