Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. CM नीतीश कुमार ने दरभंगा में की PM मोदी के पैर छूने की कोशिश, लेकिन नहीं हुए सफल, सामने आया VIDEO

CM नीतीश कुमार ने दरभंगा में की PM मोदी के पैर छूने की कोशिश, लेकिन नहीं हुए सफल, सामने आया VIDEO

बिहार के दरभंगा में अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: November 13, 2024 13:54 IST
PM Modi- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश करते नीतीश कुमार

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में एम्स के शिलान्यास समारोह के दौरान अनोखा नजारा देखने को मिला। सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

दरभंगा के शोभन में दरभंगा एम्स के शिलान्यास समारोह के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना संबोधन खत्म करके वापस अपनी जगह जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की, हालांकि पीएम मोदी ने फौरन उन्हें पैर छूने से रोक दिया। इस दौरान नीतीश कुमार के इस व्यवहार से पीएम मोदी भी आश्चर्यचकित नजर आए। 

पीएम ने दरभंगा में क्या कहा?

पीएम मोदी ने दरभंगा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में मेरी और बिहार में नीतीश सरकार मिलकर बिहार के सपनों को पूरा कर रही है। केंद्र में उनकी सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार मिलकर इस प्रदेश के हर सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने यहां यह भी कहा कि नीतीश कुमार बिहार में सुशासन लाए और ‘जंगलराज’ को खत्म किया। 

दरअसल पीएम मोदी ने दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी और कहा कि हमारी कोशिश है कि हमारी विकास और जन कल्याण योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ बिहार के लोगों को मिले।

राज्य में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण 

पीएम मोदी ने इस मौके पर 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा, 'नीतीश बाबू के नेतृत्व में बिहार ने सुशासन का जो मॉडल विकसित करके दिखाया गया है, वह अद्भुत है। बिहार को ‘जंगलराज’ से मुक्ति दिलाने में उनकी भूमिका की जितनी सराहना की जाए, वह कम है।'

पीएम ने कहा कि नीतीश कुमार से पहले की सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई और उन्होंने जनता से झूठे वादे किए थे, लेकिन नीतीश के सत्ता में आने के बाद राज्य के हालात में सुधार हुआ। ‘डबल इंजन’ की सरकार बिहार में विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। (दरभंगा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement