
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के भी राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज हो गई हैं। निशांत कुमार कई मंचों पर खुलकर सामने आ रहे हैं और वह राजनीतिक तौर पर बयान भी दे रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भी इस बार के विधानसभा चुनाव में अपने दावेदारी ठोकेंगे। वहीं नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने भी रिएक्शन दिया गया है।
क्या बोले तेज प्रताप यादव
दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद यादव के बेटे और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने उनकी फैन फॉलोइंग के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि फैन फॉलोइंग कों मेरी ही बढ़ेगी पलटूराम की नहीं बढ़ेगी। वहीं जब उनके नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसपर जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के बेटे को आरजेडी जॉइन कर लेनी चाहिए। इसके बाद वह कार में बैठ कर आगे बढ़ गए। बता दें कि इस बार बिहार में विधानसभा का चुनाव बेहद खास होने वाला है।
पहले भी कर चुके हैं भविष्यवाणी
इससे पहले भी तेज प्रताप यादव कई बयान दे चुके हैं। कुछ दिन पहले एक बयान में तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को सीएम बनने की भविष्यवाणी भी की थी। दरअसल, शुक्रवार मीडिया से बातचीत करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और पलटू राम की गद्दी जल्द ही छूटने वाली है। ये मेरी भविष्यवाणी है कि तेजस्वी यादव सीएम बनने जा रहे हैं। ललन सिंह का जो सपना है वो बहुत जल्दी फेल होने वाला है।
यह भी पढ़ें-
संभल में लगाए जाएंगे 300 CCTV कैमरे, शहर की सुरक्षा होगी चौकस
USAID ने भारत में किस काम के लिए दिया फंड? वित्त मंत्रालय का बयान आया सामने, जानें क्या कहा