Friday, March 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Budget 2025: बजट से गदगद हुए नीतीश कुमार, केंद्र सरकार का किया धन्यवाद; जानें क्या बोले

Budget 2025: बजट से गदगद हुए नीतीश कुमार, केंद्र सरकार का किया धन्यवाद; जानें क्या बोले

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट को सकारात्मक और स्वागत योग्य बताया है। उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद भी किया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 01, 2025 18:34 IST, Updated : Feb 01, 2025 18:34 IST
बजट से गदगद हुए नीतीश कुमार।
Image Source : PTI/FILE बजट से गदगद हुए नीतीश कुमार।

पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया। इस बजट में बिहार के लिए दिल खोलकर सौगातें दी गई हैं। वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी इस बजट से काफी खुश नजर आ रहे हैं। नीतीश कुमार ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे सकारात्मक और स्वागत योग्य बताया है। उन्होंने केंद्र सरकार और वित्त मंत्री का धन्यवाद किया है। इस संबंध में बिहार सरकार के कार्यालय की तरफ से बयान जारी किया गया है। उन्होंने मखाना बोर्ड की स्थापना से लेकर बिहार में आईआईटी के विस्तार तक का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है।

बिहार के विकास को मिलेगी गति

जारी बयान के अनुसार, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। केन्द्र सरकार का यह बजट प्रगतिशील एवं भविष्योन्मुखी है। इस बजट के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा देश के विकास की गति को और बढ़ाने के लिये कई कदम उठाये गये हैं। बजट में बिहार के लिये जो घोषणाएं की गई हैं, उनसे बिहार के विकास को और गति मिलेगी। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना किसानों को लाभ मिलेगा।" 

तकनीकी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

इसमें आगे कहा गया है, "राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान करने से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ेगी तथा यहां के लोगों को काफी लाभ होगा साथ ही राज्य के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी कैनाल परियोजना के लिए आर्थिक मदद मिलने से यहां के किसानों को फायदा होगा। इस बजट में पटना आईआईटी के विस्तार का प्रावधान किया गया है, जिससे तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना होने से युवाओं को कौशल विकास, उद्यमिता और रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा पूर्वी भारत में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।" 

मध्यम वर्ग को मिली राहत

मुख्यमंत्री ने कहा, "इनकम टैक्स स्लैब में 12 लाख रूपये तक की छूट मिलने से मध्यमवर्ग को काफी राहत मिली है। किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने से किसानों को इसका लाभ मिलेगा। सूक्ष्म उद्यमों के लिए एमएसएमई क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किये जाने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बजट में गरीब, युवा तथा किसानों के हित में कई कदम उठाये गये हैं, जो स्वागत योग्य है।" उन्होंने कहा कि एक बेहतर बजट पेश करने के लिये मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को धन्यवाद देता हूं।

यह भी पढ़ें- 

Budget 2025: राहुल गांधी ने बजट को बताया- 'गोली के घाव पर मरहम पट्टी'; जानें क्या बोले

Budget 2025: कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने साधा निशाना, बोले- 'कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement