पटना: बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकार ने एक नई कवायद शुरू की है। इसके तहत ग्रामीण इलाकों के बाद अब बिहार के शहरी इलाकों में भी रहने वाले लोगों के घरों के पास वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध होगी। इसी कोशिश के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 121 टीका एक्सप्रेस गाड़ियों को रवाना किया।
टीका एक्सप्रेस वाहन लोगों के घरों के आसपास तक जाएंगे और लोगों को वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इसके जरिये उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने वैक्सीन का सेकेंड डोज नहीं लिया है। हर गाड़ी में 2 वैक्सिनेटर और एक डाटा इंट्री ऑपरेटर की ड्यूटी रहेगी। हर गाड़ी को रोजाना 200 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य दिया गया है।
बिहार में कोरोना वायरस से 46 और मरीजों की मौत, 1158 नए मामले
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 46 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5268 हो गयी वहीं संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को बढकर 709093 हो गयी । स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 46 मरीजों की मौत हो गयी। इस बीच राज्य में संक्रमण के 1158 नए मामले प्रकाश में आए हैं उनमें सबसे अधिक 126 मामले प्रदेश की राजधानी पटना में आए हैं । बिहार में अब तक 691234 मरीज ठीक हुए जिनमें पिछले 24 घंटों के भीतर ठीक हुए 2772 मरीज शामिल हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 109319 नमूनों की जांच की गयी। पिछले साल महामारी की शुरूआत होने से लेकर अब तक प्रदेश में 30128262 नमूनों की जांच की गयी है । बिहार में वर्तमान में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12590 है और कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.48 प्रतिशत है। बिहार में बुधवार को कुल 45315 लोगों ने कोविड 19 का टीका लिया।