Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'थक चुके हैं, होश में नहीं हैं सीएम, हाईजैक कर लिया गया है', नीतीश कुमार के बारे में बोले तेजस्वी, देखें वीडियो

'थक चुके हैं, होश में नहीं हैं सीएम, हाईजैक कर लिया गया है', नीतीश कुमार के बारे में बोले तेजस्वी, देखें वीडियो

तेजस्वी यादव ने मोतिहारी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम नीतीश कुमार को थका हुआ बताया। तेजस्वी ने यह भी कहा कि सीएम होश में नहीं हैं। उन्हें हाईजैक कर लिया गया है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 05, 2025 17:40 IST, Updated : Jan 05, 2025 18:02 IST
Tejashwi Yadav
Image Source : FILE तेजस्वी यादव

मोतिहारी: पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज मोतिहारी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका हुआ बताया और कहा कि वे होश में नहीं है। दो चार लोग दिल्ली में हैं और दो चार लोग पटना में जो अपने फायदे के लिए ये सरकार चला रहे हैं। सीएम को हाईजैक कर लिया गया है।  मोतिहारी में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम से पहले तेजस्वी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने कहा कि  नीतीश कुमार रिटायर्ड हो चुके हैं,और थक चुके हैं वह कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं। सरकारी बयानों पर कुछ बोल नहीं रहे हैं। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर काम चलाया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि उनकी प्रगति यात्रा नहीं, यह अधिकारियों की लूट की छूट यात्रा है। 272 करोड़ खर्च कर यह प्रगति यात्रा निकाला गया है। यह सरकारी खजाना का बंदर बाट हो रहा है। 

नीतीश कुमार निर्णय ले पाने की स्थिति में नहीं-तेजस्वी

तेजस्वी यादव शनिवार को देर रात्रि मोतिहारी पहुचे जहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद रविवार दोपहर में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। फिर शहर के प्रेक्षा गृह के बापू सभागार में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के लिए निकले जहां करीब 5 हजार लोगों की भीड़ जुटी थी। तेजस्वी यादव ने कहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होश में नहीं है और ना ही वे निर्णय लेने लायक है। सरकार को कुछ रिटायर्ड ऑफिसर चला रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह हालत है कि पॉलिटिकल स्टेटमेंट भी प्रेस नोट के माध्यम से देना पड़ रहा है दो-चार लोग दिल्ली में है और दो-चार लोग यहां है वही लोग बीजेपी से मिलकर सरकार को चला रहे हैं।

प्रशांत किशोर के सवाल पर तेजस्वी ने कही ये बात

प्रशांत किशोर से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि कि हमको पता है कि वैनिटी वैन में एक्टर-एक्ट्रेस रहती है और डायरेक्टर प्रोड्यूसर बैठता है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे यह पता है कि कौन डायरेक्टर है? कौन प्रोड्यूसर है? यह सब को पता है। तेजस्वी ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर ने आज तक यह स्पष्टीकरण नहीं दिया कि आखिर अमित शाह ने उन्हें नीतीश कुमार की पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्यों बनवाया? वो किसके कहने पर बन थे. यह सभी को स्पष्ट है, लेकिन उनको बताना चाहिए कि आखिर अमित शाह क्यों चाहते थे कि प्रशांत किशोर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनें।

बीपीएससी छात्रों के आंदोलन को तोड़ने की कोशिश

बीपीएससी छात्रों के आंदोलन पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो शुरू से ही कहते रहे हैं कि पूरे तरीके से आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की गई है। कुचलने की कोशिश की गई है। यह बात अभ्यर्थी अच्छी तरह से जानते हैं कि किस प्रकार से हाईजैक किया गया। शुरू से छात्रों ने कहा था कि कोई भी राजनीतिक पार्टी इसका राजनीतिकरण ना करे। इसी को देखते हुए हम लोगों ने छात्रों का सम्मान करते हुए उनको नैतिक समर्थन दिया था। छात्रों के बुलाने पर हम वहां गए थे और उनसे मिले भी। तेजस्वी ने कहा कि मोतिहारी चीनी मिल चालू करा मोदी जी बोले थे अगले बार आऊंगा तो इसी चीनी मिल की चीनी का चाय पी कर जाऊंगा। तेजस्वी ने कहा- 'मोदी जी वादा..वादा ही रह गया। पूर्वी चंपारण में भाजपा के केंद्रीय मंत्री भी रहे राज्य और केंद्र में मंत्री भी बने, चंपारण का कल्याण नहीं हुआ।

(रिपोर्ट-अरविंद कुमार, मोतिहारी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement