चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद विणा देवी को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने फोन कॉल पर सांसद के साथ गाली गलौज की और कहा कि गोली मारकर उनकी हत्या कर दी जाएगी। सांसद ने थाने में इस मामले की शिकायत की है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वैशाली लोकसभा से सांसद विणा देवी के साथ मोबाइल फोन पर अज्ञात अपराधी ने जमकर गाली गलौज की और गोली मार कर जान से मारने की धमकी दी।
घटना रविवार (पांच जनवरी) की है। दोपहर 12:36 बजे सांसद के मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। यह कॉल मोबाइल नंबर 8539019720 से था। फोन उठाते ही अज्ञात आरोपी ने सांसद के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और गोली मारने की धमकी दी।
सांसद ने पुलिस में की शिकायत
अज्ञात नंबर से धमकी मिलने के बाद लोजपा रामविलास सांसद वीणा देवी ने अपने सांसद वाली लेटर पैड पर स्थानीय थाना सदर मुजफ्फरपुर को लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि गाली गलौज करने वाले और गोली मारकर जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करें और हमें सुरक्षा प्रदान करें। पुलिस थाने में दिए गए आवेदन पर सांसद बीना देवी के पति जदयू एमएलसी दिनेश सिंह ने भी हस्ताक्षर किया है।
(हाजीपुर से राजाबाबू की रिपोर्ट)