Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. चिराग पासवान की पार्टी की सांसद को जान से मारने की धमकी, फोन पर की गाली गलौज

चिराग पासवान की पार्टी की सांसद को जान से मारने की धमकी, फोन पर की गाली गलौज

वीणा देवी ने थाने में लिखित शिकायत देकर फोन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस से अपने लिए सुरक्षा मांगी है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 05, 2025 21:55 IST, Updated : Jan 05, 2025 21:55 IST
Chirag paswan and Veena Devi
Image Source : INDIA TV चिराग पासवान के साथ वीणा देवी

चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद विणा देवी को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने फोन कॉल पर सांसद के साथ गाली गलौज की और कहा कि गोली मारकर उनकी हत्या कर दी जाएगी। सांसद ने थाने में इस मामले की शिकायत की है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वैशाली लोकसभा से सांसद विणा देवी के साथ मोबाइल फोन पर अज्ञात अपराधी ने जमकर गाली गलौज की और गोली मार कर जान से मारने की धमकी दी। 

घटना रविवार (पांच जनवरी) की है। दोपहर 12:36 बजे सांसद के मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। यह कॉल मोबाइल नंबर 8539019720 से था। फोन उठाते ही अज्ञात आरोपी ने सांसद के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और गोली मारने की धमकी दी।

सांसद ने पुलिस में की शिकायत

अज्ञात नंबर से धमकी मिलने के बाद लोजपा रामविलास सांसद वीणा देवी ने अपने सांसद वाली लेटर पैड पर स्थानीय थाना सदर मुजफ्फरपुर को लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि गाली गलौज करने वाले और गोली मारकर जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करें और हमें सुरक्षा प्रदान करें। पुलिस थाने में दिए गए आवेदन पर सांसद बीना देवी के पति जदयू एमएलसी दिनेश सिंह ने भी हस्ताक्षर किया है।

(हाजीपुर से राजाबाबू की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement