Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. क्या चिराग पासवान को लगने वाला है बड़ा झटका? एकमात्र विधायक ने नीतीश के करीबी से की मुलाकात

क्या चिराग पासवान को लगने वाला है बड़ा झटका? एकमात्र विधायक ने नीतीश के करीबी से की मुलाकात

लोजपा के एक मात्र विधायक ने जदयू के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर उनसे मुलाकात की।

Written by: Bhasha
Published : January 26, 2021 7:55 IST
Chirag Paswan LJP MLA meets Nitish Kumar Cabinet Minister क्या चिराग पासवान को लगने वाला है बड़ा झटक- India TV Hindi
Image Source : HTTPS://TWITTER.COM/LJP4INDIA क्या चिराग पासवान को लगने वाला है बड़ा झटका? एकमात्र विधायक ने नीतीश के करीबी से की मुलाकात

पटना. बिहार के राजनीतिक हलकों में सोमवार को उस समय अटकलों का बाजार गर्म हो गया जब चिराग पासवान की पार्टी लोजपा के एक मात्र विधायक ने जदयू के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर उनसे मुलाकात की।

पढ़ें- भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों के समय में किया बदलाव, कहीं आपकी ट्रेन भी शामिल तो नहीं

हालांकि, चौधरी ने मटिहानी के लोजपा विधायक राज कुमार सिंह की उपस्थिति को सामान्य तौर पर लेने की बात करते हुए पत्रकारों से कहा, ''वह मेरे मित्र हैं और मुझे 15 से अधिक वर्षों से जानते हैं। वह बस गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक क्रांतिकारी पर आधारित पुस्तक के लोकार्पण में शामिल होने के लिए यहां आए थे।''

पढ़ें- LAC पर भारतीय सेना और PLA में झड़प, कई चीनी सैनिक घायल, ड्रैगन ने कही ये बात

उन्होंने यह भी कहा, "आपको उनसे यह पूछने की आवश्यकता है कि क्या उनके यहां आने से जदयू और लोजपा के बीच समीकरणों में बदलाव का संकेत है। इस तरह के सवाल का जवाब देना मेरे लिए जरूरी नहीं है।'' राज कुमार सिंह ने जदयू के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिन्हें उन्होंने 100 से कम मतों के अंतर से हराया था।

पढ़ें- Jai Shri Ram: ममता 'दीदी' को और चिढ़ाएगी BJP! अब बांग्ला में जारी किया video song

अशोक चौधरी के आवास पर आने के बारे में पूछे जाने पर, सिंह ने कहा कि वह मंत्री को उन दिनों से जानते हैं जब वे दोनों कॉलेज में थे। लोजपा विधायक के अलावा, चौधरी के आवास पर मौजूद लोगों में चकाई के निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी शामिल थे, जिन्होंने राजग को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है।

पढ़ें- शर्मनाक! कंटीले तारों से बांधकर किया आग के हवाले, पुलिस ने मौत को बताया रहस्य

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement