Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के पूर्व सांसद के पैर छूकर लिए आशीर्वाद, पूजा करने पहुंचे थे मंदिर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के पूर्व सांसद के पैर छूकर लिए आशीर्वाद, पूजा करने पहुंचे थे मंदिर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बीजेपी नेता के पैर छूकर आशीर्वादले रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Nov 03, 2024 18:40 IST, Updated : Nov 03, 2024 19:40 IST
नीतीश कुमार ने बीजेपी के पूर्व सांसद के पैर छुए
Image Source : SCREENGRAB नीतीश कुमार ने बीजेपी के पूर्व सांसद के पैर छुए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा नेता व पूर्व सांसद के पैर छुए हैं। नीतीश कुमार रविवार को पटना के आदि चित्रगुप्त मंदिर में चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना करने पहुंचे और भगवान चित्रगुप्त मंदिर में पूजा-पाठ किया। यहां उनके साथ बिहार के मंत्री और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर भाजपा नेता पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने नीतीश कुमार को मंच पर बुलाकर स्वागत किया।

आरके सिन्हा का छुआ पैर

पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने मंच से कहा कि पटना के चित्रगुप्त मंदिर निर्माण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा सहयोग रहा है और मंदिर का इन्हीं के द्वारा कायाकल्प किया गया। आगे कहा कि 20 साल पहले मंदिर जिस स्थिति में थी कोई सोच नहीं सकता था। लेकिन नीतीश ने कहा कि इसे ठीक करो और यह हो गया। आरके सिन्हा के इतना कहने के बाद सीएम नीतीश कुमार उनके पास गए और आरके सिन्हा का पैर छूकर आशीर्वाद लिए। ये पूरा नजारा देखकर हर कोई चौंक गया कि ये क्या हो रहा है। इस दौरान आरके सिन्हा ने भी उन्हें रोका।

मंदिर में पूजा करने गए थे नीतीश

बता दें कि चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना सिटी स्थित आदि चित्रगुप्त मंदिर नोजर घाट पर एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा द्वारा आयोजित किया गया था।

पीएम मोदी के छूने लगे थे पैर

गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश की थी। उस दौरान विपक्षी पार्टियों ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था।

(इनपुट- बिट्टू कुमार)

ये भी पढ़ें:

बेतिया राज की 15358 एकड़ जमीन कब्जे में लेगी बिहार सरकार? कीमत जानकर चौंक जाएंगे
आधी रात को पप्पू यादव के घर की हुई रेकी, जारी किया सीसीटीवी फुटेज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement