Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, मौका नहीं मिलने पर किया हंगामा; पुलिस ने खदेड़ा

पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, मौका नहीं मिलने पर किया हंगामा; पुलिस ने खदेड़ा

बिहार की राजधानी पटना में अभ्यर्थियों के द्वारा हंगामा किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दानापुर में सेना भर्ती के लिए दौड़ होनी थी। दौड़ में शामिल होने के लिए भारी भीड़ पहुंच गई, जिसके बाद सभी को मौका नहीं मिल पाया।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Amar Deep Updated on: November 16, 2024 14:29 IST
सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंचे 30 हजार अभ्यर्थी।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंचे 30 हजार अभ्यर्थी।

पटना: जिले के दानापुर में सेना भर्ती के लिए दौड़ का आयोजन किया गया है। इस दौड़ में शामिल होने के लिए शनिवार को युवाओं की भारी भीड़ पहुंच गई। बताया जा रहा है कि दानापुर में चल रही दौड़ में शामिल होने के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों से करीब 30 हजार युवा पहुंच गए थे। हालांकि दौड़ के लिए युवाओं की क्षमता से अधिक भीड़ होने पर सभी को मौका नहीं मिल सका। वहीं दौड़ में शामिल होने का मौका नहीं मिलने पर युवकों ने हंगामा भी किया। इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे युवकों पर हल्का बल प्रयोग भी किया।

क्षमता से ज्यादा संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी

दरअसल, पटना के दानापुर में सेना भर्ती के लिए दौड़ चल रही है। आज शनिवार को दौड़ का पांचवां दिन था। इस बीच सेना भर्ती के लिए पांचवें दिन भारी संख्या में युवा पहुंच गए। वहीं युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए ज्यादातर लोगों को दौड़ में शामिल होने से रोक दिया गया। दौड़ में शामिल नहीं किए जाने के बाद अभ्यर्थियों ने सैनिक चौक पर हंगामा करना शुरू कर दिया। यहां पर इकट्ठा हुए युवाओं ने दौड़ कराने की मांग की और चौक पर जाम लगा दिया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने युवाओं को हटाने के लिए हल्के बल का भी प्रयोग किया।

पुलिस ने हल्के बल का किया प्रयोग

वहीं दौड़ में शामिल हुए कुछ अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हालांकि पुलिस ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि ज्यादा भीड़ होने की वजह से यहां ऐसी स्थिति बन गई। दौड़ को कैंसिल नहीं किया गया है, रोज की तरह जितनी क्षमता थी, उतने लोगों की दौड़ कराई जा रही है। बाकी लोगों को प्रदर्शन करने से मना करते हुए वापस भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मौके पर स्थिति नियंत्रण में है और किसी तरह का हंगामा नहीं हुआ है। 

यह भी पढ़ें- 

बदमाशों ने मोमोज बेचने वाले युवक पर फेंका फेविक्विक, आंख और मुंह चिपके; तलाश में जुटी पुलिस

झारखंड से शादी करके लौट रह था परिवार, कार की टक्कर से दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की हुई मौत; CM ने जताया शोक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement