Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. कैग ने खोली बिहार सरकार की पोल, कहा- विभागों ने बिना मंजूरी आदेश के 7,213 करोड़ रुपये के चालान जमा किए

कैग ने खोली बिहार सरकार की पोल, कहा- विभागों ने बिना मंजूरी आदेश के 7,213 करोड़ रुपये के चालान जमा किए

हाल ही में विधानसभा में पेश की गई कैग की एक रिपोर्ट में कहा गया है पीएजी के कार्यालय ने अब तक 7149.67 करोड़ रुपये के 22,857 वाउचर और 63.59 करोड़ रुपये के 316 चालानों पर आपत्ति जताई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 08, 2021 8:49 IST
CAG
Image Source : FILE PHOTO CAG

Highlights

  • कैग की रिपोर्ट में खुली बिहार के सरकारी विभागों की पोल
  • बिना अनुमति के जमा किए 7,213.26 करोड़ रुपये के वाउचर और चालान
  • पीएजी के कार्यालय ने अब तक 7149.67 करोड़ रुपये के 22,857 वाउचर और 63.59 करोड़ रुपये के 316 चालानों पर आपत्ति जताई

नयी दिल्ली: भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने एक बार फिर बिहार के सरकारी विभागों की पोल खोल दी है। जारी रिपोर्ट में कैग ने कहा है कि बिहार सरकार के विभिन्न विभागों ने 7213.26 करोड़ रुपये के वाउचर और चालान सक्षम प्राधिकारी के स्वीकृति आदेश के बिना जमा किए हैं। कैग ने अपनी रिपोर्ट में पाया है कि 2019-20 के खातों को अंतिम रूप दिए जाने तक सभी वाउचर और चालान में सुधार नहीं किया गया था। 

हाल ही में विधानसभा में पेश की गई कैग की एक रिपोर्ट में कहा गया है पीएजी के कार्यालय ने अब तक 7149.67 करोड़ रुपये के 22,857 वाउचर और 63.59 करोड़ रुपये के 316 चालानों पर आपत्ति जताई है। 

उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार द्वारा अप्रैल 2019 से व्यापक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (सीएफएमएस) लागू किए जाने के बाद से ई-वाउचर, सब-वाउचर की स्कैन की गई प्रतियां, चालान और अन्य सहायक दस्तावेजों के साथ ट्रेजरी खातों को पीएजी के कार्यालय में जमा करना आवश्यक है। वित्तीय नियमों में कहा गया है कि सरकारी खजाने से कोई पैसा तब तक नहीं निकाला जाना चाहिए जब तक कि तत्काल भुगतान के लिए इसकी आवश्यकता न हो।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement