बिहार में 4 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। महागठबंधन ने विधानसभा उपचुनाव की चार सीटों में से तीन पर राजद और एक सीट पर भाकपा माले के उम्मीदवार को उतारने का ऐलान किया है।
चार सीटों में से इमामगंज की सीट से रोशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी राजद के उम्मीदवार होंगे।
बेलागंज से विश्वनाथ कुमार सिंह राजद के उम्मीदवार होंगे।
रामगढ़ से अजीत कुमार सिंह राजद के उम्मीदवार होंगे जो राजद - प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे हैं ।
तरारी से राजू यादव माले से उम्मीदवार होंगे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने किया ऐलान
रविवार को प्रदेश राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने उपचुनाव के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। प्रेस कांफ्रेंस में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी के नेता मौजूद थे। महागठबंधन के सभी नेताओं ने बिहार विधानसभा उपचुनाव की चार सीटों पर होने वाले चुनाव में गठबंधन की जीत का दावा किया। बिहार में उपचुनाव के लिए वोटिंग 13 नवंबर को होगी और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
बता दें कि अगले साल यानी 2025 में बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला है और ये उपचुनाव उससे पहले सभी राजनीतिक दलों का लिटमस टेस्ट साबित होने वाला है। इस उपचुनाव में पहली बार प्रशांत किशोर ने अपनी जनसुराज पार्टी के भी उम्मीदवारों को पहली बार चुनाव मैदान में उतारा है। यह उपचुनाव कई मायनों में दिलचस्प होने वाला है।