पटना: बिहार में औद्योगिक विकास और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार गुरुवार से दूसरा वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024’ का आयोजन करने जा रही है। सूबे की राजधानी पटना में 19-20 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देश-विदेशी के कई दिग्गज कारोबारियों के शामिल होने की संभावना है। इस सम्मेलन के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार बिहार को निवेश के एक जीवंत गंतव्य के तौर पर प्रदर्शित करना चाहती है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, बिहार के उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
पिछले साल मिली थी बड़ी कामयाबी
‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024’ के पहले दिन प्रारंभिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर के अलावा MSME एवं स्टार्टअप जैसे विशिष्ट क्षेत्रों पर केंद्रित सत्र भी होंगे। बयान के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। सम्मेलन के दूसरे दिन कंपनियों के CEOs की एक गोलमेज बैठक भी होगी। पिछले साल इस सम्मेलन का पहला वर्जन आयोजित किया गया था जिसमें देश-विदेश के 600 से ज्यादा कारोबारी शामिल हुए थे। पिछले सम्मेलन में 50,530 करोड़ रुपये के कुल 278 निवेश प्रस्तावों के MoUs पर हस्ताक्षर किए गए थे। राज्य सरकार ने कहा कि पिछले साल हुए MoU में से 38,000 करोड़ रुपये की 244 परियोजनाओं को पहले ही जमीन पर उतारा जा चुका है।
CM नीतीश कुमार भी होंगे शामिल
सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक,‘पिछले सम्मेलन की सफलता को देखते हुए बिहार सरकार का उद्योग विभाग एक बार फिर इस कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। कभी अपनी कृषि विरासत के लिए जाना जाने वाला बिहार अब औद्योगिक परिवर्तन, उद्यमिता और बुनियादी ढांचे के विकास के केंद्र के रूप में उभर रहा है।’ ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024’ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री, प्रमुख उद्योगपति, नीति निर्माता और क्षेत्रीय विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य बिहार को उद्योगों और निवेशकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करने के साथ राज्य की आर्थिक और औद्योगिक विकास क्षमता को दिखाना है।