Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बजट सत्र में नीतीश कुमार ने सबको चौंकाया, अचानक से हुए खड़े, सम्राट चौधरी को गले लगाकर थपथपाई पीठ-VIDEO

बजट सत्र में नीतीश कुमार ने सबको चौंकाया, अचानक से हुए खड़े, सम्राट चौधरी को गले लगाकर थपथपाई पीठ-VIDEO

बिहार विधानसभा में बजट सत्र पेश किया गया। नीतीश कुमार इस बजट से काफी खुश दिखे। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार सम्राट चौधरी को गले लगाकर और पीठ थपथपाकर किया।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 03, 2025 15:36 IST, Updated : Mar 03, 2025 15:53 IST
बिहार विधानसभा में पेश हुआ बजट
Image Source : INDIA TV बिहार विधानसभा में पेश हुआ बजट

बिहार विधानसभा में आज वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया। ये बजट डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पेश किया। बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर सबको चौंका दिया। बजट पेश करने के दौरान सीएम नीतीश कुमार अचानक से खड़े हुए सम्राट चौधरी को गले लगा लिया। नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को गले लगाने के साथ ही उनकी पीठ भी थपथपाई। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

नीतीश कुमार ने तुंरत दे डाली बधाई

नीतीश कुमार के कभी घोर विरोधी रहे सम्राट चौधरी के राज्य के वित्त मंत्री के तौर बजट पेश किये जाने के बाद उनके बगल में बैठे जदयू के प्रमुख ने अपनी सीट से खडे होकर चौधरी को शाबाशी दी है। बजट सत्र के दौरान नीतीश कुमार के आवभाव से लग रहा था कि सदन में पेश हुए बजट से वह काफी खुश हैं। इसलिए नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को तुरंत ही इसके लिए बधाई दे डाली।

इन क्षेत्रों में किया जाएगा अभूतपूर्व विकास

ये बजट करीब 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये का है। ये भारी भरकम रकम बिहार के विकास में खर्च की जाएगी। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, शहरों के विकास, सिंचाई, पर्यटन और खेल जैसे क्षेत्रों पर खासा जोर दिया गया है। बेगूसराय में कैंसर अस्पताल और महिलाओं के लिए पिंक बस जैसी नई योजनाएं भी शामिल करने का ऐलान किया गया है। 

इस बार 38,169 करोड़ रुपये अधिक का है बजट

विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए करीब 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश हुआ। यह इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले का आखिरी बजट है। वित्त विभाग का भी प्रभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा में 3.17 लाख करोड़ का बजट पेश करते हुए सदन को बताया कि इस साल बजट का कुल आकार पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 38,169 करोड़ रुपये अधिक है।’

पीएम मोदी और नीतीश कुमार के आदर्श वाक्य पर अधारित बजट

 भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए ‘सबका साथ सबका विकास’ के सिद्धांत और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘न्याय के साथ विकास’ के आदर्श वाक्य पर आधारित है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement