Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में लगातार गिर रहे पुल, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, 15 इंजीनियर्स सस्पेंड

बिहार में लगातार गिर रहे पुल, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, 15 इंजीनियर्स सस्पेंड

बिहार सरकार ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए 15 इंजीनियर्स को सस्पेंड कर दिया है। पिछले दिनों पुल गिरने की लगातार कई घटनाएं सामने आने के बाद राज्य सरकार ने यह कार्रवाई की है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Niraj Kumar Published : Jul 05, 2024 17:33 IST, Updated : Jul 05, 2024 18:48 IST
बिहार में पुल गिरा
Image Source : INDIA TV बिहार में पुल गिरा

पटना:  बिहार में लगातार गिरते पुल के मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने लापरवाही बरतने के चलते 15 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है। जल संसाधन विभाग के 11 और ग्रामीण कार्य विभाग के 4 इंजीनियर शामिल हैं। इसके साथ ही दो इंजीनियर्स से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

6 पुराने और 3 निर्माणाधीन पुलिया ध्वस्त

राज्य सरकार की ओर से यह कहा गया है कि सूबे के विभिन्न जिलों में पिछले दिनों 9 पुल और पुलिया ध्वस्त हो गए थे। इनमें से 6 बहुत पुराने थे जबकि 3 निर्माणाधीन थे। राज्य सरकार के मु्ताबिक विभागीय जांच में यह पाया गया कि संबंधित इंजीनियर्स ने इन पुल और पुलिया को सुरक्षित रखने के लिए एहतियातन उपाय नहीं किए गए। साथी संवेदक के स्तर पर भी लापरवाही बरती गई है।

Engineers Suspend

Image Source : INDIA TV
इंजीनियर्स सस्पेंड

नए पुलों के निर्माण का आदेश

बता दें कि राज्य सरकार ने नए पुलों के निर्माण का आदेश भी दिया है। इसके अलावा राज्य पुल निर्माण निगम से जल्द से जल्द रख रखाव और मरम्मत का अनरोध किया गया है। पिछले दिनों सीवान, अररिया, पश्चिम चंपारण समेत कई जगहों पर पुल गिरने की घटनाएं सामने आने के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए इंजीनियर्स को सस्पेंड कर दिया है। 

24 घंटे के भीतर सारण में तीन पुल ठह गए थे जिसके बाद पुलों के गिरने के कारणों का पता लगाने के लिए सरकार ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया था।  गंडकी नदी पर बनयपुर प्रखंड में स्थित यह छोटा पुल सारण के कई गांवों को पड़ोसी सिवान जिले से जोड़ता था। सारण एवं सिवान जिलों में बुधवार को चार छोटे पुल गिर गये थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण शायद ऐसा हुआ है। सिवान, सारण, मधुबनी, अररिया, पूर्वी चंपारण और किशनगंज जिलों में पिछले 16 दिन में 10 पुल ढह गए हैं। 

बिहार में पुल गिरने की हालिया घटनाओं पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘बुधवार को समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को राज्य में सभी पुराने पुलों का सर्वेक्षण करने तथा तत्काल मरम्मत की जरूरत वाले पुलों की पहचान करने का स्पष्ट निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को पुलों के लिए अपनी संबंधित रखरखाव नीति तत्काल तैयार करने को भी कहा है।’’ 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement