पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक तरफ बीपीएससी परीक्षा को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं आज दोबारा परीक्षा कराई जा रही है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आज 4 जनवरी को पटना के 22 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। इस परीक्षा में करीब 12000 अभ्यर्थी शामिल होंगे। हालांकि ये परीक्षा सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है, जिनके सेंटरों पर गड़बड़ी हुई थी। वहीं छात्रों के द्वारा पूरे बिहार में परीक्षा को रद्द करके दोबारा परीक्षा कराने की मांग की जा रही है।
परीक्षा केंद्रों के पास धारा 163 लागू
वहीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस संबंध में परीक्षा केंद्र के पास धारा 163 लागू कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों के पास धारा 163 आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगी। धारा 163 के तहत, परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में पांच से अधिक लोगों का सार्वजनिक जमावड़ा प्रतिबंधित है। साथ ही बिना अनुमति के प्रदर्शन, जुलूस और लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अभ्यर्थियों और उनके साथियों को मोबाइल फोन या स्मार्ट डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी, हालांकि पुलिस अधिकारियों और परीक्षा कर्मचारियों को इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी।
री-एग्जाम के लिए बनाए गए 22 सेंटर
बता दें कि BPSC ने पटना के एक परीक्षा केंद्र पर हुई गड़बड़ी के बाद वहां के 12000 अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की है। हालांकि इन अभ्यर्थियों के लिए इस बार 22 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें से 15 परीक्षा केंद्र पटना सदर उपखंड के अंतर्गत आते हैं। ये परीक्षा ऐसे समय में आयोजित की जा रही है जब बीपीएससी परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार तेज हो रहा है। शुक्रवार को हजारों छात्रों ने पटना में रेल और सड़क यातायात बाधित कर दिया, जबकि कई छात्र संगठनों ने मुख्यमंत्री आवास तक मार्च करने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा बल प्रयोग के बाद विरोध प्रदर्शन बढ़ गया, जिससे कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें-
हत्या कर बिहार भाग गई महिला, न्यू ईयर पर बच्चों से मिलने दिल्ली आई; पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोहरे का कहर, दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर हुआ गायब, VIDEO देखकर चौंक जाएंगे