Wednesday, April 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज, जेपी नड्डा ने पटना में BJP नेताओं के साथ की बैठक

बिहार चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज, जेपी नड्डा ने पटना में BJP नेताओं के साथ की बैठक

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पटना पहुंचे। यहां उन्होंने नीतीश कुमार से भी मुलाकात की है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के नेताओं के साथ भी बैठक की।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 25, 2025 17:33 IST, Updated : Feb 25, 2025 20:05 IST
जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार से की मुलाकात।
Image Source : JPNADDA/X जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार से की मुलाकात।

पटना: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पटना पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी के कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में बिहार बीजेपी के बड़े नेता शामिल हुए। बता दें कि बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं। ऐसे में जेपी नड्डा प्रदेश ने बीजेपी के नेताओं के साथ चुनावी रणनीतियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नेताओं को चुनावी टिप्स भी दिए और उनसे फीडबैक भी लिया। बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में विनोद तावड़े, गिरिराज सिंह, राधामोहन सिंह और नित्यानंद राय शामिल हुए। वहीं बैठक के बाद जेपी नड्डा पटना से रवाना हो गए।

2025 फतह का मिला टास्क

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी के मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने सभी मंत्रियों से अपने-अपने विभाग के बारे में जानकारी ली कि आप लोग क्या काम कर रहे हैं, कैसे काम कर रहे हैं, काम का रिव्यू हो रहा है कि नहीं। उन्होंने तमाम विकास के कामों की चर्चा की और भविष्य में जो काम होने वाले हैं उनकी चर्चा हुई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जेपी नड्डा ने मिशन 2025 को फतह करने के लिए भी टास्क दिया।

नीतीश कुमार से भी मुलाकात

बता दें कि इस कार्यक्रम से पहले जेपी नड्डा ने स्टेट गेस्ट हाउस में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार से NDA को एकजुट रखने पर चर्चा की। जद (यू) अध्यक्ष सीधे राज्य अतिथि गृह पहुंचे जहां भाजपा अध्यक्ष बिहार की राजधानी पटना पहुंचने के बाद ठहरे हुए हैं। दोनों नेताओं ने राजनीतिक मामलों पर कुछ देर चर्चा की। वहीं इस मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा के साथ-साथ मंत्री मंगल पांडेय और विजय चौधरी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- 

मोबाइल फोन ने बचा ली जिंदगी, बदमाशों ने शख्स पर की फायरिंग, लेकिन खरोंच तक नहीं आई; जानें पूरा मामला

'महाकुंभ ने यूपी के नए पंच तीर्थ को जोड़ा', जानें सीएम योगी ने किन पांच शहरों का लिया नाम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement