Monday, April 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. JDU कोटे से एमएलसी ने औरंगजेब को बताया अच्छा शासक, भड़क गए सरकार के मंत्री; दे दी ये बड़ी नसीहत

JDU कोटे से एमएलसी ने औरंगजेब को बताया अच्छा शासक, भड़क गए सरकार के मंत्री; दे दी ये बड़ी नसीहत

JDU MLC ने औरंगजेब को अच्छा शासक बताया इसे लेकर अब बिहार में सियासत ने तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू ने उन्हें नसीहत दे दी है। साथ ही उनके बयान पर एक्शन की मांग भी की है।

Reported By : Nitish Chandra Written By : Shailendra Tiwari Published : Mar 05, 2025 20:37 IST, Updated : Mar 05, 2025 20:37 IST
Bihar Minister Neeraj Kumar Singh Bablu
Image Source : SCREENGRAB बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बब्लू

पूरे देश में इन दिनों औरंगजेब के नाम को लेकर सियासत का दौर चल रहा है। पहले महाराष्ट्र, फिर यूपी और अब बिहार में इस नाम की गरमाहट को महसूस किया जा सकता है। बिहार के एक एमएलसी ने औरंगजेब को अच्छा शासक बताकर राज्य में सियासत के बाजार को गर्म कर दिया है। इसके बाद बिहार सरकार के मंत्री ने उन्हें आड़े हाथों लिया है और उन्हें इतिहास पढ़ने तक की नसीहत दे डाली है।

एमएलसी ने बताया औरंगजेब को अच्छा शासक 

दरअसल, जेडीयू के विधान परिषद के सदस्य यानी एमएलसी खालीद अनवर ने औरंगजेब को एक अच्छा शासक बता दिया है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि इतिहासकार जो बताते हैं उसके अनुसार औरंगजेब अच्छा हुक्मराम था। जो एकेडमिक बात है वह यही है कि वह एक अच्छे शासक थे, कुछ इतिहासकार मानते हैं कि दूसरे धर्म को लेकर उन्होंने अच्छा नहीं किया। इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के एमएलए अबू आजमी के विधानसभा संस्पेंशन पर भी अपनी राय दी।

अबू आजमी को लेकर कही ये बात

जेडीयू कोटे के एमएलसी के खालिद अनवर ने आगे कहा कि जिस तरीके से अबू आजमी को निलंबित किया गया है उस पर निश्चित तौर पर एक बार गौर करना चाहिए, कौन क्या बोलता है उससे उसमें फर्क नहीं पड़ता लेकिन जो एकेडमिक बातें हैं। उसके आधार पर यह कहा जा रहा है कि औरंगजेब एक अच्छे शासक थे। ये इतिहासकारों का कहना है, बीजेपी वाले क्या कहते हैं वो जानें।

होनी चाहिए उनके खिलाफ कार्रवाई 

इसके बाद बिहार सरकार के मंत्री ने जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर द्वारा औरंगजेब को एक अच्छा शासक बताये जाने पर उन्हें नसीहत दे दी। बिहार सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री नीरज बब्लू ने कहा, "औरंगजेब ने इस देश को लूटा है। अगर बिहार में कोई उनके पक्ष में बोल रहा तो यह बहुत दुखद और चिंताजनक है। जो लोग उनके पक्ष में बोल रहे हैं उनको इतिहास पढ़ने की आवश्यकता है। उन्हें इतिहास से सीखना चाहिए और अगर हम देश को लूटने वालों का महिमामंडन करते हैं तो यह बहुत दुखद है। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए"

ये भी पढ़ें:

तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा पलटवार, कहा- 'उनको दो बार सीएम हमने ही बनाया'

बागेश्वर बाबा को पुलिस ने बिहार आने से रोका, धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से कहा- 'जल्द आऊंगा, अपना ख्याल रखिए'

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement