Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद', बिहार में गरजे अमित शाह

'नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद', बिहार में गरजे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नकली शराब के मुद्दे पर भी बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। अपने संबोधन में कहा कि नीतीश कुमार हर तीन साल में प्रधानमंत्री बनने के सपने देखते हैं।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Feb 25, 2023 13:27 IST, Updated : Feb 25, 2023 14:55 IST
'नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद', बिहार में बोले अमित शाह
Image Source : FILE 'नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद', बिहार में बोले अमित शाह

Bihar News: गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पश्चिम चंपारन में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान नीतीश कुमार और उनकी राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि नीतीश के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था फेल है। अमित शाह ने कहा कि हर तीन साल में नीतीश कुमार पीएम बनने के सपने देखते हैं। नीतीश विकासवाद से अवसरवादी बने।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नकली शराब के मुद्दे पर भी बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। अपने संबोधन में कहा कि नीतीश कुमार हर तीन साल में प्रधानमंत्री बनने के सपने देखते हैं। उन्होंने कहा कि शराब बंदी करना तो ठीक है, लेकिन बिहार में नकली शराब पीने के कारण लोग मारे जा रहे हैं और नीतीश कुमार आंख मूंदकर बैठे हैं। वे नकली शराब की बिक्री रोकने में नाकामयाब रहे हैं। 

नीतीश बाबू ने बिहार का बंटाधार किया: शाह

पश्चिम चंपारण में एक सार्वजनिक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  कहा कि नीतीश बाबू आप प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बने, कांग्रेस और RJD के शरण में गए। नीतीश बाबू की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया है। 

बिहार में अपराध फिर से चरम पर, बोले गृह मंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अपराध फिर से चरम पर जा रहा है। हत्या, अपहरण, डकैती के मामले रोज आ रहे हैं, बोलने वाले पत्रकारों की हत्या चालू हो गई है। PFI जैसे संगठन बिहार में अपनी पैठ बना रहे थे, नीतीश बाबू चुप थे। मोदीजी ने PFI पर बैन लगाकर पूरे देश को सुरक्षित करने का काम किया है। 

अंगद के पैर की तरह रोक देंगे जनसांख्यिकी रोकने का काम: शाह

अमित शाह ने कहा कि नेपाल की सीमाओं पर जनसांख्यिकी बदली जा रही है। जो इसे बदलने का काम करते हैं, उन्हें रोकने की नीतीश बाबू में हिम्मत नहीं है। अमित शाह ने जोर देकर कहा कि मोदी जी को पीएम बनाएं हम जनसांख्यिकी बदलने का काम अंगद के पैर की तरह रोक देंगे। अमित शाह ने कहा कि नीतीश ने तेजस्वी को सीएम बनााने का वादा किया मैं नीतीशजी से कहूंगा कि लोकतंत्र में पारदर्शिता होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:

रूस-यूक्रेन जंग पर UNGA में भारत ने क्यों नहीं लिया वोटिंग में हिस्सा, बताई ये खास वजह

80 साल के जो बाइडन अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए तैयार, जानें उनकी पत्नी ने क्या कही बात?

ऑस्ट्रेलिया: हिंदू मंदिरों पर फिर हमले, जयशंकर के लौटते ही भारतीय दूतावास पर लगाया खालिस्तानी झंडा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement