Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: मधेपुरा ADM शिशिर मिश्रा की दबंगई का VIDEO वायरल, खिलाड़ियों को बैडमिंटन कोर्ट में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक का सिर फूटा

बिहार: मधेपुरा ADM शिशिर मिश्रा की दबंगई का VIDEO वायरल, खिलाड़ियों को बैडमिंटन कोर्ट में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक का सिर फूटा

बिहार के मधेपुरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ADM शिशिर मिश्रा ने खिलाड़ियों को बैडमिंटन कोर्ट में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। इस दौरान एक खिलाड़ी का सिर फूट गया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 02, 2024 07:19 pm IST, Updated : Dec 02, 2024 07:19 pm IST
Madhepura ADM- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मधेपुरा ADM शिशिर मिश्रा ने खिलाड़ियों से की मारपीट

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के ADM शिशिर कुमार मिश्रा पर बैडमिंटन के खिलाड़ियों के साथ मारपीट के आरोप लगे हैं। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें वह एक खिलाड़ी के पीछे रैकेट लेकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। जब खिलाड़ी नहीं रुकता तो वह उसे रैकेट फेंककर मारते हैं। पीड़ित खिलाड़ी का आरोप है कि ADM ने उन्हें मां की गाली भी दी। 

क्या है पूरा मामला?

मामला मधेपुरा के इंदौर स्टेडियम का है। यहां बैंडमिंटन खेलने के दौरान एडीएम साहेब गुस्से मे आगबबूला हो गए और खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। एडीएम पर आरोप है कि उन्होंने खिलाड़ियों के साथ गालीगलौच भी की। इस दौरान एक खिलाड़ी का सिर फूट गया और आंखों में चोट लगते-लगते बची।

इसी दौरान मौके पर मौजूद एक खिलाड़ी ने मोबाइल से इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। मामला देर शाम का है। जिला अधिकारी तरणजोत सिंह के आवास के बगल में बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बने बैंडमिंटन कोर्ट में कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान मधेपुरा एडीएम (विभागीय जांच) शिशिर कुमार मिश्रा भी वहां अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और खिलाड़ियों से उनके साथ बैंडमिंटन खेलने का दबाव बनाया। 

काफी देर से प्रैक्टिस करने के कारण खिलाड़ी थक चुके थे। लेकिन वहां अधिकारियों के दबाव दिए जाने के बाद खिलाड़ी मैच खेलने लगे। इसी दौरान एक खिलाड़ी द्वारा गलत शॉट खेल देने से एडीएम शिशिर कुमार गुस्से में आगबबूला हो गए और बैंडमिंटन का रैकेट लेकर उस खिलाड़ी के पीछे भागे। अधिकारी ने खिलाड़ी को कोर्ट और कोर्ट से बाहर तक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। 

वहीं उसे बचाने गए दूसरे लड़कों की भी रैकेट से पिटाई कर दी, जिससे इस दौरान उस खिलाड़ी का सिर तो फूटा ही, साथ-साथ गले और हाथ पर भी चोटें आईं। हालांकि इस दौरान उसकी आंखों में चोट लगते लगते बच गई।

एडीएम ने खिलाड़ी का रैकेट भी तोड़ा

एडीएम साहब यहीं नहीं मानें, उन्होंने उस खिलाड़ी का बैंडमिंटन रैकेट तक तोड़ डाला और इस कोर्ट में प्रैक्टिस नहीं करने की धमकी भी दे दी। इस दौरान वहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने एडीएम को खिलाड़ियों से इस तरह का व्यवहार करने से नहीं रोका और ना ही जख्मी खिलाड़ी का इलाज करवाया।

फिलहाल पीड़ित खिलाड़ी अधिकारियों के इस रवैये से काफी डरे और सहमे हुए हैं। वह जिलाधिकारी तरणजोत सिंह से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। वहीं दबी जुबान से खिलाड़ियों ने यह भी बताया है कि एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा अक्सर यहां आकर खिलाड़ियों से उनके साथ खेलने का दबाव बनाते रहते हैं। 

एडीएम ने क्या कहा?

इस मामले में एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा ने कैमरे पर कुछ भी बताने से परहेज किया। उन्होंने बताया कि खेल के दौरान खिलाड़ियों ने कुछ कमेंट पास किया था। इसी दौरान हल्की-फुल्की दौड़ भाग हुई, जिसमें रैकेट टूट गया था। उन्होंने इस मामले में लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर कहा कि यह आरोप सरासर बेबुनियाद और निराधार हैं। 

लेकिन घायल खिलाड़ियों की सदर अस्पताल में मेडिकल रिपोर्ट और कोर्ट में दौड़ा-दौड़ाकर पीटते हुए एडीएम का फुटेज इस मामले की गवाही जरूर दे रहा है। (इनपुट: मधेपुरा से शंकर की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement