Highlights
- बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री नारायण साह ने दी सफाई
- बोले- बदनाम करने के लिए अफवाह फैलाई जा रही
पटना: बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री नारायण साह के बेटे द्वारा कथित तौर पर चंपारण में मारपीट के बाद हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है।
हालांकि, इस पर सफाई देते हुए बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री नारायण साह ने कहा है कि जो गाड़ी वहां (घटना स्थल पर) है उस पर भाजपा का स्टिकर और किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष का बोर्ड लगा होगा लेकिन पर्यटन विभाग का स्टिकर नहीं होगा।
नीतीश सरकार में पर्यटन मंत्री ने कहा है, "हमारे लड़के द्वारा किसी भी तरह की फायरिंग नहीं हुई है। बदनाम करने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है।"
दरअसल, यह घटना बेतिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है जहां राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण साह के बेटे बबलू द्वारा कथित तौर पर लोगों के साथ मारपीट और हवाई फायरिंग करने की बात सामने आई है।
इनपुट- एएनआई