Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: शराबबंदी की खुली पोल, बगहा में शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई टीम पर हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल

बिहार: शराबबंदी की खुली पोल, बगहा में शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई टीम पर हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल

बगहा में शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई टीम पर हमला किया गया है। इस हमले में पुलिस के 2 जवान घायल हैं। गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी है लेकिन फिर भी यहां चोरी-छिपे शराब बनाई और बेची जा रही है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Rituraj Tripathi Published : Dec 20, 2022 10:56 IST, Updated : Dec 20, 2022 11:12 IST
Bihar Police
Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE बिहार पुलिस

पटना: बिहार में शराबबंदी लागू तो है लेकिन असली हकीकत कुछ और ही है। जहरीली शराब से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। ताजा मामला ये है कि बगहा में शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई टीम पर हमला हुआ है और इस हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बता दें कि बिहार में बीते कई सालों से शराब बेचना और खरीदना अवैध है। यहां शराब का उत्पादन करना अवैध तो है लेकिन परदे के पीछे सब कुछ चल रहा है। आप थोड़ा सा ज्यादा खर्च करिए आपको आपके घर पर शराब पहुंचा दी जाएगी। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि जो खबरें सामने आ रही हैं, उससे ये साफ हो जाता है।

राज्य में खूब चल रहा अवैध शराब का कारोबार

शराबबंदी के बावजूद राज्य में जहरीली और नकली शराब का धंधा खूब चल रहा है। इस शराब को पीने की वजह से पिछले दिनों 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन अभी भी जहरीली शराब बेची और पी जा रही है। इस मामले को लेकर बिहार विधानसभा में भी जमकर हंगामा हो चुका है। 

जहरीली शराब पीने से राज्य में पहली बार मौतें नहीं हुई हैं। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है लेकिन पुलिस और प्रशासन कुछ समय तक एक्टिव रहता है और फिर हालात पहले जैसे ही हो जाते हैं। हर बार जब ऐसी खबरें सामने आती हैं तो शराब के अड्डों पर छापे मारे जाते हैं। कुछ शराब को नष्ट किया जाता है और कुछ गिरफ्तारियां भी की जाती हैं लेकिन इसके बावजूद मौत का तांडव मचाने वाली जहरीली शराब का धंधा बंद नहीं होता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement