Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 42 साल पहले हुई थी शादी लेकिन नहीं हुआ गौना, 8 बेटा-बेटी को लेकर ससुराल पहुंचा दूल्हा, दहेज में मिली बुलेट

42 साल पहले हुई थी शादी लेकिन नहीं हुआ गौना, 8 बेटा-बेटी को लेकर ससुराल पहुंचा दूल्हा, दहेज में मिली बुलेट

दूल्हे की उम्र 70 साल है और उनका नाम राजकुमार सिंह है। राजकुमार की शादी 5 मई 1980 को हुई थी। लेकिन उस दौरान उनके सास-ससुर जीवित नहीं थे, जिस वजह से गौना नहीं हो सका।

Edited by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 07, 2022 11:10 IST
Bihar News
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Bihar News

Highlights

  • 42 साल बाद गौना कराने ससुराल पहुंचा दूल्हा
  • दूल्हे की उम्र 70 साल, 8 बेटा-बेटी भी बाराती बनकर पहुंचे
  • 5 मई 1980 को हुई थी राजकुमार की शादी

शादी एक इंसान के जीवन का सबसे खास मौका होता है। इसके बाद इंसान के जीवन में काफी परिवर्तन आते हैं और उसके जीने का पूरा ढंग बदल जाता है। लेकिन बिहार के सारण जिले से एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है, जहां एक दूल्हा 42 साल बाद अपनी पत्नी का गौना कराने के लिए गया और इस दौरान दूल्हे के 8 बेटा-बेटी भी बाराती बनकर पहुंचे। 

दूल्हे की उम्र 70 साल है और उनका नाम राजकुमार सिंह है। राजकुमार की शादी 5 मई 1980 को हुई थी। लेकिन उस दौरान उनके सास-ससुर जीवित नहीं थे, जिस वजह से गौना नहीं हो सका। लेकिन जब साले एक समझदारी की उम्र पर आ गए तो उन्होंने अपनी दीदी का गौना करने की ठानी। दरअसल किसी विवाद की वजह से राजकुमार आमडाढ़ी नहीं गए थे, इसलिए उनका गौना ना हो सका। 

गौना की रस्म को पूरा करने के लिए शारदा देवी को उनके मायके भेजा गया

इस बार गौना की रस्म को पूरा करने के लिए शारदा देवी को अप्रैल 2022 में उनके मायके भेजा गया और फिर शादी की तारीख के दिन (5 मई) राजकुमार बग्घी पर बैठकर गाजे-बाजे के साथ गौना कराने अपने ससुराल पहुंचे। इस मौके पर उनकी 7 बेटियां और एक बेटा बाराती बनकर पहुंचे। 

70 साल के राजकुमार को गौना कराने के दौरान दहेज भी मिला और उनके ससुराल वालों ने उन्हें एक बुलेट, हीरे की अंगूठी दी और शारदा देवी को मायके से काफी जेवरात मिले। 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement