Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. JAP अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा, बिहार का नेतृत्व दलित या महादलित समुदाय का नेता करे

JAP अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा, बिहार का नेतृत्व दलित या महादलित समुदाय का नेता करे

पप्पू यादव ने कांग्रेस से आग्रह करते हुए कहा कि वे लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को आगे लाएं और राज्य की जनता के सामने एक नया विकल्प प्रस्तुत करें।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 18, 2020 21:17 IST
Pappu Yadav, Chirag Paswan, Chirag Paswan And Pappu Yadav, Bihar Poltics, Bihar Assembly Elections
Image Source : PTI FILE JAP के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार का नेतृत्व किसी दलित या महादलित समुदाय के नेता को करना चाहिए।

पटना: जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पटना मंा मंगलवार को कहा कि बिहार का नेतृत्व किसी दलित या महादलित समुदाय के नेता को करना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस से आग्रह करते हुए कहा कि वे लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को आगे लाएं और राज्य की जनता के सामने एक नया विकल्प प्रस्तुत करें। पूर्व सांसद पप्पू यादव कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 15 वर्षो से जनता को धोखा तो दे ही रहे हैं, अब कोरोना वायरस जैसी महामारी में भी आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।

‘चुनाव कराने पर आतुर है सरकार’

पप्पू यादव ने कहा, ‘लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने जब सरकार को आईना दिखाया तो जनता दल (यूनाइटेड) के नेताओं ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया। वर्तमान सरकार जनता की जान को खतरे में डाल चुनाव कराने पर आतुर है।’ राज्य में दलितों और पिछड़ों के राजनीति में अपर्याप्त प्रतिनिधित्व पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा, ‘जद (यू) और राष्ट्रीय जनता दल ने हमेशा से दलितों और पिछड़े वर्गो का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फायदे के लिए किया है। फिर चाहे वो जीतन राम मांझी हो या श्याम रजक या उदय नारायण चौधरी।’

‘मीरा कुमार को आगे लाए कांग्रेस’
उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों अपने 15-15 वर्षो के कार्यो के बारे में एक श्वेतपत्र जारी करें। JAP अध्यक्ष ने कहा, ‘104 पंचायत घूमने के बाद कह सकता हूं कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है, एक नया विकल्प चाहती है। मैं कांग्रेस से आग्रह करूंगा कि वो मीरा कुमार को आगे लाए और राज्य की जनता के सामने एक नया विकल्प प्रस्तुत करे। मैं अब भी अपनी बात पर अडिग हूं कि बिहार का नेतृत्व किसी दलित या महादलित समुदाय का नेता करे’

कोरोना जांच में धांधली का लगाया आरोप
कोरोना वायरस जांच में धांधली का आरोप लगाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि सरकार जानबूझ कर निगेटिव लोगों को पॉजिटिव कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यही कारण है कि प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग का सचिव बनाया गया है। सरकार लोगों को महामारी में उलझाकर चुनाव कराना चाहती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement