Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. चोरों ने भगवान के आगे एक रुपये का सिक्का चढ़ाया! , फिर रातभर घर में की चोरी

चोरों ने भगवान के आगे एक रुपये का सिक्का चढ़ाया! , फिर रातभर घर में की चोरी

नालंदा में चोरों ने भगवान के आगे पैसा रखकर चोरी की। गृहस्वामी 25 दिनों से अपने घर में नहीं थे। परिवार के साथ असम गए थे।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Nov 30, 2022 9:31 IST, Updated : Nov 30, 2022 9:31 IST
नालंदा में अजीबोगरीब चोरी हुई है।
Image Source : FILE PHOTO नालंदा में अजीबोगरीब चोरी हुई है।

बिहार के नालंदा से एक आजीबो-गरीब चोरी करने का नमूना सामने आया है। दीपनगर थाना क्षेत्र के बिगहा गांव में चोरों ने घर का ताला तोड़कर रातभर चोरी की। मकान में रखे नगद और जेवर समेत कई कीमती सामान चोरों चोरी कर ली। बिगहा गांव के रहने वाले महेन्द्र सिंह अपने घर में ताला बंद कर परिवार समेत अपनी बेटी से मिलने के लिए असम गए थे। घर में चोरी की खबर पड़ोसियों ने फोन के माध्यम से दी। जैसे ही गृह स्वामी को जानकारी हुई वे शाम तक अपने घर पहुंचे। 

25 दिनों से ताला लटका हुआ था 

उन्होंने चोरी की घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली। थाना अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी। थाना अध्यक्ष ने आगे कहा कि ठंड के मौसम में आमतौर पर चोरियां बढ़ जाती है। ऐसे में सभी को सचेत रहने की जरूरत है। कोई भी परिवार कोशिश करे कि घर में ताला बंद करके कहीं बाहर नहीं जाए। वहीं इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि वह 25 दिनों से असम में थे। जहां उनकी बेटी और दामाद रहते हैं। गृहस्वामी ने बताया कि घर से 4 पायल और 50 हजार नगदी रुपये गायब है। इसके अलावा कई कीमती सामान चोरी कर ली गई है, जिसकी कीमत डेढ लाख रुपये से अधिक है। 

चोरी करने से पहले एक रुपये चढ़ाया 
वहीं गृहस्वामी ने दावा किया कि चोरों ने चोरी करने से पहले भगवान के आगे एक रुपये का सिक्का चढ़ाया। उन्होंने कहा कि भगवान की पिंडी पर पैसे चढ़ाया गया था। इसके साथ ही साथ चोरों ने बाथरूम का भी इस्तेमाल किया। चोरों ने बाथरूम को पूरी तरह से गंदा कर दिया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement