Highlights
- कक्षा 8वीं तक के स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे
- कक्षा 9 से ऊपर के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे
- जिम, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, रेस्तरां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने जा रहे हैं
कोरोना के मामले कम होने के बाद बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया, सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया है। कक्षा 8वीं तक के स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। जबकि 9 से ऊपर के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
बिहार में कोरोना की रफ्तार थमने के बाद सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्टेडियम, स्विमिंग पूल, रेस्तरां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने जा रहे हैं। बता दें, बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 442 नए मामले सामने आए थे, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 8,27,016 तक पहुंच गई थी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान महामारी से दो मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,236 हो गई। राज्य में फिलहाल 2,916 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 761 लोग संक्रमण मुक्त हुए और अब तक 8,11,864 लोग ठीक हो चुके हैं।