पटना: बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव से पहले मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, RJD के 5 विधान पार्षदों ने मंगलवार को जनता दल युनाइटेड का का दामन थाम लिया है। लालू की अगुवाई वाले RJD के विधान पार्षद राधाचरण सेठ, दिलीप राय, कमरे आलम, संजय प्रसाद और रणविजय राय ने अब आगे का राजनीतिक सफर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरपरस्ती में जारी रखने का फैसला किया है।
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विधान परिषद का चुनाव होना है। ऐसे में 8 में से 5 विधान पार्षदों का पाला बदलना RJD के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। विधान पार्षद राधाचरण सेठ, दिलीप राय, कमरे आलम, संजय प्रसाद और रणविजय राय के अलग होने से विधान परिषद में RJD की स्थिति काफी कमजोर हो गई है। बता दें कि इनके इस्तीफे से पहले विधान परिषद में आरजेडी के 8 विधान पार्षद थे
बिहार की विधान परिषद के सभापति अवधेश सिंह ने पांचों विधान पार्षदों के गुट को अलग मान्यता भी दे दी है। माना जा रहा है कि बिहार में हुए इस ताजा सियासी घटनाक्रम का सूबे की सियासत पर बड़ा असर पड़ेगा।