Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. कोरोना की वजह से चौपट हुई बिहार की अर्थव्यवस्था, 82 फीसदी गिरी राज्य की कमाई

कोरोना की वजह से चौपट हुई बिहार की अर्थव्यवस्था, 82 फीसदी गिरी राज्य की कमाई

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना संकट के कारण पिछले वर्ष के अप्रैल महीने की तुलना में इस साल अप्रैल महीने में राजस्व संग्रह में 82.29 प्रतिशत की कमी आयी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 18, 2020 20:02 IST
Bihar Economy
Image Source : PTI Bihar Economy

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना संकट के कारण पिछले वर्ष के अप्रैल महीने की तुलना में इस साल अप्रैल महीने में राजस्व संग्रह में 82.29 प्रतिशत की कमी आयी है। उन्होंने कहा कि इस साल अप्रैल महीने में जहां वेतन, पेंशन, आपदा प्रबंधन, सामाजिक सुरक्षा, लोकऋण के मूलधन व ब्याज की वापसी तथा पंचायतों के अनुदान पर 12,202 करोड़ रुपये खर्च हुए वहीं सभी तरह के संसाधनों से मात्र 9,861 करोड़ रुपये की ही प्राप्ति हुई। इसके कारण 2,341 करोड़ रुपये के घाटे को पहले की बचत की राशि से पूरा किया गया। 

सुशील ने बताया कि वर्ष 2019 के अप्रैल में राज्य का अपना राजस्व संग्रह 2,542.23 करोड़ रुपये था जिसकी तुलना में 24 मार्च से लॉकडाउन लागू हो जाने के कारण इस साल अप्रैल में मात्र 450.21 करोड़ रुपये का ही राजस्व संग्रह हुआ। उन्होंने कहा कि वाणिज्य कर का अप्रैल, 2019 के 1,622.23 करोड़ रुपये की तुलना में अप्रैल, 2020 में मात्र 256.21 करोड़ रुपये, निबंधन से 299.21 करोड़ रुपये की तुलना में चार करोड़ रुपये, परिवहन से 189.68 करोड़ रूपये की तुलना में 31 करोड़ रुपये, खनन से 71.16 करोड़ रुपये की तुलना में 60 करोड़ रुपये व अन्य स्रोतों से 359.95 करोड़ रुपये की तुलना में केवल 99 करोड़ रुपये का ही संग्रह हो पाया। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार राज्य को अपने अन्य स्रोतों से कुल 450.21 करोड़ रुपये के राजस्व संग्रह के साथ केंद्रीय करों में हिस्से के रूप में 4,632 करोड़ रुपये व भारत सरकार से अनुदान के तौर पर 2,450 करोड़ रुपये सहित सभी अन्य संसाधनों से केवल 9,861 करोड़ रूपये प्राप्त हुआ जिसके कारण खर्च व आय में 2,341 करोड़ रुपये का घाटा रहा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail