Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में पहली बार सामने आए कोरोना वायरस के 4,786 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 21 की मौत

बिहार में पहली बार सामने आए कोरोना वायरस के 4,786 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 21 की मौत

बिहार में कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में बुधवार को नया रिकॉर्ड बन गया। बिहार में संक्रमण का आंकड़ा एक दिन में पहली बार 4,500 को पार कर 4,786 तक पहुंच गया। पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,483 नए मरीज सामने आए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 14, 2021 21:52 IST
Bihar reports 4786 new Coronavirus cases, 21 fatalities- India TV Hindi
Image Source : PTI बिहार में कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में बुधवार को नया रिकॉर्ड बन गया।

पटना: बिहार में कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में बुधवार को नया रिकॉर्ड बन गया। बिहार में संक्रमण का आंकड़ा एक दिन में पहली बार 4,500 को पार कर 4,786 तक पहुंच गया। पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,483 नए मरीज सामने आए हैं। इस बीच 21 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य में 4,786 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 23,724 तक पहुंच गई है।

कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,189 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। अब तक 2.69 लाख लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट लगातार गिरता जा रहा हैं, बुधवार को राज्य में रिकवरी रेट 91.40 प्रतिशत तक पहुंच गया। इस बीच सरकार लागतार जांच बढाने के प्रयास में जुटी हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 21 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल 1,651 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पटना में बुधवार को 1,483 नए मरीज सामने आए हैं। अन्य जिलों की तुलना में पटना में अब तक सबसे अधिक 64,790 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें 55,845 लोग ठीक हो कर अपने घर वापस जा चुके हैं जबकि 479 संक्रमितों की मौत हुई है।

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान गया और भागलपुर में 334-334, मुजफ्फरपुर में 242, भोजपुर में 166, जहानाबाद में 128, औरंगाबाद में 122, सारण में 117, समस्तीपुर में 112, कटिहार में 107, सहरसा में 103 तथा पश्चिमी चंपारण में 97 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है।

वहीं, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,84,372 नये मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,38,73,825 हो गए हैं जबकि 13 लाख से अधिक लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। 

मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,027 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,72,085 हो गई है जो 18 अक्टूबर, 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। लगातार 35वें दिन मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है और संक्रमित लोगों की संख्या 13,65,704 हो गई है जो कुल मामलों का 9.84 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर घटकर 88.92 प्रतिशत हो गई है। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement