Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 105 और की मौत, 14794 नए मामले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 105 और की मौत, 14794 नए मामले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 105 और व्यक्ति की मौत हो जाने बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 2926 हो गयी जबकि 14794 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 523841 हो गयी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 04, 2021 23:03 IST
Bihar reports 14794 new coronavirus cases, 105 fatalities
Image Source : PTI बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 105 और व्यक्ति की मौत हो गई।

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 105 और व्यक्ति की मौत हो जाने बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 2926 हो गयी जबकि 14794 नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 523841 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 105 मरीजों की मौत हुई जिससे राज्य में होकर मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढकर 2926 हो गयी। बिहार में सोमवार अपराहन 4 बजे से मंगलवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के जो 14794 नए मामले प्रकाश में आए हैं जिसके बाद बिहार में अब तक इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 523841 पहुंच गयी है। 

आंकड़ों के अनुसार इनमें से 410484 कोरोना मरीज ठीक हुए जिनमें पिछले 24 घंटे के भीतर ठीक हुए 11926 मरीज भी शामिल हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 110430 है और कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78.36 है। बिहार में मंगलवार को 45 वर्ष से उपर के 108882 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया और प्रदेश में अबतक 7440672 लोग टीका ले चुके हैं।

वहीं बिहार में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। इस बारे में जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह को कार्रवाई करने हेतू निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail