Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में Coronavirus से तीन मरीजों की मात, 92 नए मामले आए

बिहार में Coronavirus से तीन मरीजों की मात, 92 नए मामले आए

बिहार में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे के दौरान  92 नए मामले आने से अबतक कोविड-19 की चपेट में आए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,61,004 हो गई है। वहीं, इस अवधि में संक्रमण से तीन और व्यक्तियों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर बुधवार तक कुल 1510 लोगों की जान राज्य में इस महामारी की वजह से जा चुकी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 03, 2021 23:06 IST
Bihar report 92 new COVID-19 cases, 3 fresh deaths- India TV Hindi
Image Source : PTI बिहार में कोरोना वायरस के 92 नए मामले आने से अबतक कोविड-19 की चपेट में आए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,61,004 हो गई है।

पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे के दौरान 92 नए मामले आने से अबतक कोविड-19 की चपेट में आए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,61,004 हो गई है। वहीं, इस अवधि में संक्रमण से तीन और व्यक्तियों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर बुधवार तक कुल 1510 लोगों की जान राज्य में इस महामारी की वजह से जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से दरभंगा, मुजफ्फरपुर तथा पटना जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। बिहार में मंगलवार अपराह्न चार बजे से बुधवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 92 नए मामले प्रकाश में आए जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,61,004 हो गई है। 

Related Stories

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 75,743 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस से संक्रमित 138 मरीज ठीक हुए। बिहार में अबतक 2,12,35,979 नमूनों की जांच की गई है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,58,447 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1046 है और संक्रमण से ठीक होने की दर 99.02 प्रतिशत है। बिहार में 16 जनवरी को कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। बुधवार को राज्य में चिह्नित 622 टीका स्थलों पर 40,462 लोगों का टीकाकरण किया गया। 

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक आंकडे के मुताबिक प्रदेश में अब तक टीकाकरण कराने वालों की कुल संख्या 2,62,784 हो गई है जिनमें से कोविशील्ड लाभार्थी 2,54,691 जबकि कोवैक्सीन टीकाकृत लाभार्थी 8093 हैं। इन्हें 28 दिन में टीके की दूसरी खुराक दी जाएगी। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 18 दिन के भीतर देश में 40 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं और इसके साथ ही भारत सबसे तेज गति से इस आंकड़े तक पहुंचने वाला देश बन गया है। 

बुधवार सुबह तक देश में 41 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए। मंत्रालय ने कहा, ‘‘कोविड-19 रोधी टीके लगाने के मामले में भारत एक फरवरी को दुनिया के शीर्ष पांच देशों की सूची में था। भारत तेज गति से यह टीकाकरण जारी रखेगा।’’ स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को अन्य मोर्चों पर भी सफलता मिल रही है।

पिछले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, नगालैंड, लक्षद्वीप, लद्दाख, सिक्किम, मणिपुर, पुडुचेरी, गोवा, ओडिशा और असम समेत 14 राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में संक्रमण की वजह से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। मंत्रालय ने कहा कि रोजाना काफी अधिक संख्या में कोविड-19 मरीज स्वस्थ हो रहे हैं और मृत्यु दर में भी कमी बरकरार है। देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में गिरावट लगातार जारी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement