पटना: देश में शनिवार से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। बिहार में भी 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बिहार में पहला कोरोना का टीका सफाईकर्मी को लगाया जाएगा, जबकि दूसरा टीका एंबुलेंस के चालक को लगाया जाएगा। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि 16 जनवरी से प्रारंभ हो रहे कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना का पहला टीका इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस) के सफाईकर्मी रामबाबू एवं एम्बुलेंस चालक अमित कुमार को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन और इसके उपकरण मौजूद हैं।
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार सुबह 10.45 बजे आईजीआईएमएस जाएंगे और टीकाकरण अभियान की शुरूआत करेंगे।राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों के जिलाधिकारी और सिविल सर्जनों को इस संबंध में निर्देश दिया है। बिहार में कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य में 300 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। सभी 9 सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित जिला स्तरीय अस्पताल और विभिन्न प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में भी कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना का टीका लेने के बाद भी लोग कोरोना को लेकर सावधानी बरतें। मास्क का प्रयोग, सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। अब देश आगे बढ़ गया है और दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। भारतीयों के लिए यह गर्व की बात है कि हम स्वदेशी टीका लेंगे। उन्होंने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत' को पीएम मोदी ने चरितार्थ किया है। राज्यभर में 10 हजार 600 लोगों को टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि टीकाकरण के लिए पहली प्राथमिकता स्वास्थ्यकर्मी हैं, जिसमें डॉक्टर, नर्स, एम्बुलेंस ड्राइवर, लैब टेक्नीशियन और सफाई कर्मचारी शामिल हैं। इसके बाद फ्रंटलाइन वॉरियर्स जैसे पुलिसकर्मी, होम गार्ड, सुरक्षा बल और प्रदेश में सैनिकों को दूसरे चरण में टीका दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
- कंगाल पाकिस्तान को 'दोस्त' ने किया सरेआम बेइज्जत, पैसे नहीं चुकाने पर जब्त किया प्लेन
- बदला लेने की धमकी देने वाला तुर्की आया घुटनों पर, अमेरिका से लगाई यह गुहार
- 1000 'गर्लफ्रेंड' वाले इस्लामिक प्रचारक को मिली 1000 साल से ज्यादा की सजा, जानें क्या है मामला
- कैफे में दिया सैंडविच का ऑर्डर, सामने आया तो उड़ गए होश; वीडियो वायरल
- 2021 Tata Safari unveiled: नए अवतार में लौटी Tata Safari, जानें क्या है खास