Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar Politics : 'यह बिल्कुल मजाक और फर्जी बात है' उपराष्ट्रपति बनने की इच्छा पर बोले नीतीश, सुशील मोदी ने किया था दावा

Bihar Politics : 'यह बिल्कुल मजाक और फर्जी बात है' उपराष्ट्रपति बनने की इच्छा पर बोले नीतीश, सुशील मोदी ने किया था दावा

Bihar Politics : मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी। क्या वे भूल गए कि हमने उन्हें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों में कितना समर्थन दिया? वे इसलिए मेरे खिलाफ बोल रहे हैं ताकि उन्हें फिर से जगह मिल सके।

Edited By: Niraj Kumar
Updated on: August 11, 2022 14:58 IST
NItish Kumar and Tejashwi yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI NItish Kumar and Tejashwi yadav

Highlights

  • वे (सुशील) मेरे खिलाफ बोल रहे हैं ताकि उन्हें फिर से जगह मिल सके-नीतीश
  • वे भूल गए कि हमने उन्हें राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति चुनाव में कितना समर्थन दिया-नीतीश

Bihar Politics : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के आरोप पर पलटवार किया है। उन्होंने सुशील मोदी का नाम लिए बिना कहा कि आपने एक आदमी को यह कहते सुना कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता था। यह बिल्कुल मजाक और फर्जी बात है। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी।  क्या वे भूल गए कि हमने उन्हें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों में कितना समर्थन दिया? वे इसलिए मेरे खिलाफ बोल रहे हैं ताकि उन्हें फिर से जगह मिल सके। 

बता दें कि कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील मोदी ने कहा था कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे। उन्होंने कहा था कि जेडीयू के कुछ बड़े नेता बीजेपी हाईकमान के पास पहुंचे थे और अपने नेता को उपराष्ट्रपति बनाने की बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी ने जब उनकी मांग को खारिज कर दिया तब उन्होंने बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन को तोड़ लिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement