Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar Politics: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इस्तीफा देने से किया इनकार, बोले- नोटिस नियमों के खिलाफ है

Bihar Politics: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने इस्तीफा देने से किया इनकार, बोले- नोटिस नियमों के खिलाफ है

Bihar Politics: अब जबकि विधानसभा अध्यक्ष ने अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को नहीं लेने और अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है, तो ऐसे में विधानसभा का सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Malaika Imam Updated on: August 23, 2022 17:30 IST
Bihar Vidhan Sabha Speaker Vijay Kumar Sinha - India TV Hindi
Image Source : PTI Bihar Vidhan Sabha Speaker Vijay Kumar Sinha

Highlights

  • सभा सचिवालय की ओर से भेजे गए नोटिस
  • स्पीकर बोले- नोटिस लेने से कर दिया मना
  • विधानसभा का सत्र हंगामेदार होने के आसार

Bihar Politics: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, "मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। कल सदन में अपनी बात रखूंगा।" उन्होंने कहा कि जो उन्हें नोटिस दिया गया वह नियमों और प्रावधानों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सभा सचिवालय की तरफ से जो नोटिस भेजा गया उसे लेने से इनकार कर दिया। 

अब जबकि विधानसभा अध्यक्ष ने अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को नहीं लेने और अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है, तो ऐसे में विधानसभा का सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं। बता दें कि इसी महीने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन से नाता तोड़कर सात पार्टियों वाली महागठबंधन के साथ मिलकर प्रदेश में नई सरकार बना ली थी।

Bihar Vidhan Sabha

Image Source : VIDHANSABHA.BIH.NIC.IN
Bihar Vidhan Sabha

महागठबंधन के विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था

बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद अब बारी नए विधानसभा अध्यक्ष चुनने की है। सत्ता परिवर्तन के अगले दिन यानी 10 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ महागठबंधन के विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। उनकी मांग है कि विजय सिन्हा अपने पद से इस्तीफा दें, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के तेवर से साफ है कि वो इस्तीफे के लिए खुद से पहल नहीं कर रहे हैं। ऐसे में विजय सिन्हा का अगला कदम क्या होगा इस पर उन्होंने कुछ भी खुलासा नहीं किया है, हालांकि इतना जरूर साफ किया है कि वे कल सदन में अपनी बात रखेंगे। 

गौरतलब है कि बिहार के 243 सदस्यीय विधानसभा में महागठबंधन के 160 से ज्यादा विधायक हैं, जहां अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए एक साधारण बहुमत की जरुरत है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 79 विधायकों वाली सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी (RJD) अपने दिग्गज नेता अवध बिहारी चौधरी को संवैधानिक पद के लिए नामांकित करते हुए अध्यक्ष पद के लिए दावा पेश करेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement