Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar Politics : नीतीश की पार्टी को लेकर सुशील मोदी का बड़ा बयान, जानें जेडीयू के भविष्य को लेकर क्या कहा

Bihar Politics : नीतीश की पार्टी को लेकर सुशील मोदी का बड़ा बयान, जानें जेडीयू के भविष्य को लेकर क्या कहा

Bihar Politics :बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शनिवार को जदयू को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जद (यू) का राजद में विलय होगा या पार्टी ही नहीं बचेगी।

Edited By: Niraj Kumar
Updated on: August 13, 2022 22:04 IST
Sushil Modi, BJP Leader- India TV Hindi
Image Source : PTI Sushil Modi, BJP Leader

Highlights

  • नीतीश कुमार के बाद जेडीयू का कोई भविष्य नहीं-मोदी
  • नीतीश ने जनादेश से विश्वासघात किया-मोदी

Bihar Politics: बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ जाकर सरकार बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। कभी नीतीश के सबसे करीबी रहने वाले उनके मंत्रिमंडल में वर्षों तक उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी ने तो मोर्चा खोल रखा है।

नीतीश कुमार के बाद जेडीयू का कोई भविष्य नहीं-मोदी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शनिवार को जदयू को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि जद (यू) का राजद में विलय होगा या पार्टी ही नहीं बचेगी। मोदी ने कहा कि यह बात हजम नहीं होगी कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी बचाने के लिए फिर लालू प्रसाद की शरण में गए हैं। उन्होंने कहा कि जदयू न तो राजद, कांग्रेस जैसा वंशवादी है, न भाजपा की तरह संगठन आधारित। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बाद इसका कोई भविष्य नहीं। यह पार्टी राजद में विलय करेगी या विलीन हो जाएगी।

नीतीश ने जनादेश से विश्वासघात किया-मोदी

भाजपा नेता ने नीतीश कुमार के आरोपों पर आगे कहा कि निजी महत्वाकांक्षा के लिए जनादेश से विश्वासघात पर पर्दा डालने के लिए नीतीश कुमार बेमतलब की बातें कहने लगे। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन धर्म का पालन करती है, किसी को तोड़ती नहीं। उन्होंने आगे सवालिया लहजे में कहा कि जदयू में नीतीश कुमार की इच्छा के विपरीत कुछ नहीं होता। आर सी पी सिंह अगर उनकी इच्छा के विपरीत केंद्रीय मंत्री बने, तो 13 महीनों तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? उनकी सदस्यता समाप्त क्यों नहीं की गई?

नीतीश ने सुशील मोदी के दावे को बताया था फर्जी

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के उस दावे को ‘‘बकवास व फर्जी’’ करार दिया था कि वह (नीतीश) भारत का उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे। पटना में बृहस्पतिवार को पत्रकारों ने नीतीश से सवाल किया था कि क्या उपराष्ट्रपति नहीं बनाए जाने के कारण उन्होंने एनडीए छोड़ा। इस पर, नीतीश ने कहा, ‘‘हमारे उपराष्ट्रपति बनने की इच्छा वाली बात बकवास है। हमारी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव में हमारी पार्टी ने पूरी तरह से राजग उम्मीदवार को समर्थन दिया था। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव के बाद ही हमने पार्टी की बैठक की।’’ 

वे मेरे खिलाफ बोलते रहे ताकि उनको जगह मिल जाए-नीतीश

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के दावे के बारे में नीतीश ने कहा, ‘‘सुशील कुमार मोदी जी को उनकी पार्टी ने कुछ नहीं बनाया तो वे इस तरह की बात बोल रहे हैं। वे इतना मेरे खिलाफ बोलते रहे ताकि उनको जगह मिल जाए। उन लोगों के विषय में हमे कुछ भी नहीं कहना है।’’ जदयू नेता नीतीश ने दावा किया, ‘‘2020 विधानसभा चुनाव के बाद हम मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता उनके उम्मीदवारों को जिताने में लगे थे और वो लोग हमारी पार्टी के उम्मीदवारों को हराने में लगे थे। हमारी पार्टी के लोगों की उनके साथ रहने की इच्छा नहीं थी। उनसे अलग होकर हम फिर से इनके (महागठबंधन) साथ आ गए हैं और मिलकर काम करेंगे।‘‘ 

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement