Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Bihar Politics : सभी विपक्षी दल मिलकर साथ चलेंगे, बहुत लोगों के फोन आ रहे हैं-नीतीश कुमार

Bihar Politics : सभी विपक्षी दल मिलकर साथ चलेंगे, बहुत लोगों के फोन आ रहे हैं-नीतीश कुमार

Bihar Politics : 2024 में पीएम की उम्मीदवारी के सवाल पर नीतीश ने कहा-'हाथ जोड़कर कह देते हैं ये सब मेरे मन में नहीं है, कोशिश करेंगे विपक्ष के सभी दल साथ चलें तो अच्छा रहेगा।

Reported By: Nitish Chandra @NitishIndiatv
Updated on: August 12, 2022 16:24 IST
Nitish kumar and Tejaswi Yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI Nitish kumar and Tejaswi Yadav

Highlights

  • जिनको पार्टी में कुछ नहीं मिल रहा है वही लोग बोल रहे हैं-नीतीश
  • जल्द होगा कैबिनेट का विस्तार-नीतीश कुमार

Bihar News :  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पीएम की उम्मीदवारी के सवाल पर कहा कि अभी हम विपक्ष को एकजुट करेंगे,सभी विपक्षी दल साथ मिलकर चलें तो अच्छा रहेगा। साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उनके पास बहुत सारे लोगों के फोन आ रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इको पार्क में पेड़ में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे।

जिनको पार्टी में कुछ नहीं मिल रहा है वही लोग बोल रहे हैं-नीतीश

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पेड़ में राखी बांधी। नीतीश से जब जंगलराज के आरोपों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा-'आप जानते नहीं हैं कि जो भी हम पर बोलेगा उसको पार्टी में कुछ फायदा होने की संभावना रहेगी, जिन लोगों को पार्टी ने इग्नोर कर दिया था, उन लोगों के लिए मौका है, कुछ मिल जाए तो ठीक  है।' वहीं तेजस्वी की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा - क्यों कोई आपत्ति करेगा, डिप्टी सीएम है तो क्यों नहीं सुरक्षा मिलेगी ? वहीं स्पीकर के इस्तीफा नहीं देने पर नीतीश ने कहा-'उनकी अपनी इच्छा है, हम कुछ नहीं कहेंगे।'

जल्द होगा कैबिनेट का विस्तार-नीतीश

2024 में पीएम की उम्मीदवारी के सवाल पर नीतीश ने कहा-'हाथ जोड़कर कह देते हैं ये सब मेरे मन में नहीं है, कोशिश करेंगे विपक्ष के सभी दल साथ चलें तो अच्छा रहेगा। हमलोग तो चाहेंगे सबों को एकजुट करें, पहले यहां का काम करें। वहीं कैबिनेट विस्तार के सवाल पर नीतीश ने कहा-जल्दी ही मंत्रिमंडल  का विस्तार होगा, 15 के बाद तो निश्चित होगा।

शराबबंदी को लेकर लगातार अभियान चल रहा है-नीतीश

छपरा में शराब से मौत लेकर जब सवाल किया गया तो नीतीश कुमार ने कहा- लगातार अभियान चला रहे हैं  शराब को लेकर, शुरू से कह रहे हैं कि पियोगे तो मरोगे, बापू ने क्या कहा था, कुछ लोग हैं जो गड़बड़ करते हैं, शराबबंदी सबके हित में हैं। वहीं तेजस्वी के 10 लाख रोजगार के सवाल पर नीतीश ने कहा- हमलोग तो कोशिश कर ही रहे हैं। अधिक से अधिक रोजगार मिले ये तो हमलोग कह  ही रहे हैं.. ठीक बोल रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement