Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: फ्लोर टेस्ट से पहले हुई मीटिंग में नहीं पहुंचे JDU के 4 विधायक, मोबाइल भी जा रहे बंद

बिहार: फ्लोर टेस्ट से पहले हुई मीटिंग में नहीं पहुंचे JDU के 4 विधायक, मोबाइल भी जा रहे बंद

बिहार के पटना में फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी हड़कंप मचा हुआ है। जेडीयू की मीटिंग में 4 विधायकों के न पहुंचने का मामला तूल पकड़ रहा है। इन विधायकों के मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहे हैं।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Rituraj Tripathi Published : Feb 11, 2024 19:08 IST, Updated : Feb 11, 2024 19:41 IST
Patna
Image Source : FILE मीटिंग में नहीं पहुंचे JDU के 4 विधायक

पटना: बिहार में 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी हलचल शुरू हो गई है। आज यानी 11 फरवरी को JDU ने एक मीटिंग बुलाई थी, जिसमें जेडीयू विधायक शामिल हुए थे। लेकिन इस मीटिंग में जेडीयू के 4 विधायक नहीं पहुंचे और उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल जेडीयू के मंत्री विजय चौधरी के आवास पर जेडीयू की मीटिंग हो रही थी, जिसमें जेडीयू के विधायक पहुंचे थे। इस मीटिंग में जेडीयू के 4 विधायक बीमा भारती, सुदर्शन, डॉ संजीव और दिलीप राय नहीं पहुंचे। ये सभी विधायक 10 फरवरी को श्रवण कुमार के आवास पर हुए भोज में भी नहीं पहुंचे थे। चौंकाने वाली बात ये है कि इन चारों विधायकों के मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहे हैं। बता दें कि जेडीयू की इस मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। 

मांझी के आवास में भी चल रही मीटिंग

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के विधानमंडल दल की बैठक भी आज पूर्व सीएम मांझी के आवास पर चल रही है। इस मीटिंग में पार्टी के सभी 4 विधायक मौजूद हैं। जीतन राम मांझी का दावा है कि हम 128 से ज्यादा का आंकड़ा पार करेंगे।

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का बयान सामने आया

बिहार के सियासी घटनाक्रम पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बिहार में फ्लोर टेस्ट को लेकर कहा कि हमें कोई डर नहीं है, सिर्फ दो दिन की बात है। उनके (तेजस्वी) घर में लोग क्यों बंद हैं? पूर्व उप मुख्यमंत्री के घर में विधायक क्यों बंद हैं?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement