बिहार में नौवीं बार सीएम बने नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने डिप्टी सीएम
बिहार में नौवीं बार सीएम बने नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने डिप्टी सीएम
नौवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली नीतीश कुमार ने और सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है। बिहार में भी अब एनडीए गठबंधन की सरकार बन गई है।
पटना: बिहार की सियासत में बड़ा बदलाव हुआ है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और अब उन्होंने नौवीं बार सीएम पद की शपथ ले ली है। उन्होंने राजभवन में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा और फिर सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ ही सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
Bihar Political Crisis LIVE: 28 JAN
Auto Refresh
Refresh
Jan 28, 20245:17 PM (IST)Posted by Kajal Kumari
नौवीं बार नीतीश बने सीएम, बिहार को मिले दो डिप्टी सीएम
नीतीश कुमार ने आज बिहार में नौवीं बार सीएम पद की शपथ ली है। उनके साथ ही सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
Jan 28, 20244:58 PM (IST)Posted by Kajal Kumari
नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह शुरू
नीतीश कुमार आज नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। शपथ ग्रहण के लिए वे राजभवन पहुंच गए हैं।
Jan 28, 20244:48 PM (IST)Posted by Kajal Kumari
नीतीश लेंगे सीएम पद की शपथ, पटना पहुंचे जेपी नड्डा
बिहार: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मुलाकात की। वे नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल। आज सीएम पद से नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गुट में शामिल हो गए हैं और बिहार में नौंवी बार सीएम पद की शपथ लेंगे।
Jan 28, 20244:12 PM (IST)Posted by Kajal Kumari
थोड़ी ही देर में नौवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश
अब से बस थोड़ी ही देर में नौवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, साथ ही 8 मंत्री भी लेंगे शपथ, विधायकों का राजभवन पहुंचना शुरू हो चुका है।
Jan 28, 20243:19 PM (IST)Posted by Kajal Kumari
बिहार: शाम 5.30 बजे होगी नई कैबिनेट की पहली बैठक
आज शाम नीतीश कुमार फिर से लेंगे सीएम पद की शपथ। शपथ ग्रहण के बाद शाम 5.30 बजे होगी नई कैबिनेट की पहली बैठक।
Jan 28, 20242:56 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
शपथ ग्रहण के बाद 5.30 बजे होगी कैबिनेट की बैठक
शपथ ग्रहण समारोह के बाद 5.30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी।
Jan 28, 20241:51 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
कौन नेता किस वर्ग से आता है?
सम्राट चौधरी (BJP)-पिछड़ा, कुशवाहा
विजय सिन्हा (BJP)-सवर्ण, भूमिहार
प्रेम कुमार (बीजेपी)-अति पिछड़ा, चंद्रवंशी
विजय चौधरी(JDU)-सवर्ण, भूमिहार
बिजेंद्र यादव ( JDU)-यादव (पिछड़ा )
श्रवण कुमार ( JDU)-कुर्मी, पिछड़ा
संतोष कुमार सुमन ( HAM)-दलित
सुमित कुमार सिंह ( निर्दलीय)-सवर्ण, राजपूत
Jan 28, 20241:51 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
मंत्री जो आज शपथ लेंगे
सम्राट चौधरी (BJP)
विजय सिन्हा (BJP)
प्रेम कुमार (बीजेपी)
विजय चौधरी(JDU)
बिजेंद्र यादव ( JDU)
श्रवण कुमार ( JDU)
संतोष कुमार सुमन ( HAM)
सुमित कुमार सिंह ( निर्दलीय)
Jan 28, 20241:09 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
नीतीश कुमार ने मांझी का गेट पर ही गले लगाकर स्वागत किया
नीतीश कुमार ने मांझी का गेट पर ही गले लगाकर स्वागत किया। फिर मीटिंग हॉल में सभी ने खड़े होकर ताली बजाकर स्वागत किया।
Jan 28, 202412:52 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
नीतीश ने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा
नीतीश ने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंप दिया है।
Jan 28, 202412:48 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
Jan 28, 202412:41 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
नीतीश कुमार NDA विधायक दल के नेता चुने गए, थोड़ी देर में राजभवन जाएंगे
नीतीश कुमार NDA विधायक दल के नेता चुने गए हैं। वह थोड़ी देर में राजभवन जाएंगे।
Jan 28, 202412:25 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
सीएम आवास पहुंचे बीजेपी विधायक, थोड़ी देर में NDA विधायक दल की बैठक
बीजेपी विधायक सीएम आवास पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में NDA विधायक दल की बैठक होगी।
Jan 28, 202412:17 PM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
बिहार में शाम 5 बजे शपथ ग्रहण
बिहार में शाम 5 बजे शपथ ग्रहण होगा। नीतीश कुमार फिर CM बनेंगे। वहीं BJP कोटे से 2 डिप्टी CM भी शपथ लेंगे।
Jan 28, 202411:56 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
विधायक दल के नेता और उपनेता का ऐलान
सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं विधायक दल के उपनेता विजय सिन्हा होंगे।
Jan 28, 202411:46 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बनेंगे बिहार के डिप्टी सीएम
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बीजेपी के कोटे से बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे।
Jan 28, 202411:42 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
BJP के कोटे से 2 डिप्टी CM बनेंगे
नीतीश कुमार अब एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। ऐसे में बिहार में बीजेपी के कोटे से 2 डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे।
Jan 28, 202411:33 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने क्या कहा?
नीतीश ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने राज्यपाल से राज्य में सरकार भंग करने के लिए भी कहा है। मैंने इंडी अलायंस बनवाया लेकिन काम नहीं हो रहा था। लालू की पार्टी का व्यवहार ठीक नहीं है। मैंने सभी से राय लेकर इस्तीफा दिया। नीतीश ने कहा कि महागठबंधन की स्थिति ठीक नहीं है। अब मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं और अब मैं बीजेपी के साथ वापस लौटूंगा।
Jan 28, 202411:14 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
आज शाम ही सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश
नीतीश कुमार आज शाम ही सीएम पद की शपथ लेंगे।
Jan 28, 202411:12 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
थोड़ी देर में राज्यपाल से मिलेंगे बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक थोड़ी देर में राज्यपाल से मिलेंगे और नीतीश के लिए अपना समर्थन देंगे।
Jan 28, 202411:04 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
राज्यपाल से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दिया
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राजभवन में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है।
Jan 28, 202410:58 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
नीतीश इस्तीफा देने राजभवन के लिए निकले
नीतीश इस्तीफा देने के लिए राजभवन के लिए निकल गए हैं।
Jan 28, 202410:51 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
सीएम आवास से राजभवन जाने वाला रास्ता घेरा गया
सीएम आवास से राजभवन जाने वाला रास्ता घेर लिया गया है।
Jan 28, 202410:39 AM (IST)Posted by Amar Deep
राजभवन पहुंचने वाले हैं नीतीश कुमार, थोड़ी देर में देंगे इस्तीफा
जेडीयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के इस्तीफे का ऐलान कर दिया गया है। इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन जा रहे हैं। थोड़ी ही देर में नीतीश कुमार इस्तीफा दे देंगे।
Jan 28, 202410:11 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
सीएम नीतीश कुमार के आवास पर JDU की बैठक शुरू
पटना में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू विधायकों और पार्टी के नेताओं की बैठक शुरू हो गई है।
Jan 28, 202410:09 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
बिहार में बहार आ रही है: शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि बिहार की जनता का अच्छा समय आने वाला है। बिहार में बहार आ रही है। नीतीश के स्वागत को लेकर कहा कि ये पार्टी को तय करने दीजिए।
Jan 28, 202410:05 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
मांझी ने NDA सरकार बनाने के लिए समर्थन पत्र BJP को सौंपा
NDA सरकार बनाने के लिए जीतन राम मांझी अपना समर्थन पत्र बीजेपी को सौंप चुके हैं।
Jan 28, 20249:23 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने बताई आरजेडी के नाराज होने की वजह
बिहार की राजनीतिक स्थिति और नीतीश कुमार को लेकर चल रही अटकलों पर जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा, 'नीतीश कुमार का काम सराहनीय है। उन्होंने शासन के साथ कोई समझौता नहीं किया। आरजेडी इस बात से आहत है कि नीतीश कुमार ने बड़ी संख्या में नियुक्तियां कीं लेकिन यह बिना किसी गड़बड़ी के किया गया था, और जब पोस्टिंग की बात आती है तो कोई खेल नहीं खेला जा सकता था। कोई गुप्त लेन-देन नहीं किया गया था। हमने एक रास्ता खोजा और शासन के साथ कोई समझौता नहीं किया।'
Jan 28, 20248:21 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
चार्टर्ड प्लेन से पटना पहुंचेंगे जेपी नड्डा
जेपी नड्डा चार्टर्ड प्लेन से पटना पहुंचेंगे। वह 1:45 बजे दिल्ली से उड़कर 3 बजे के लगभग पटना पहुंचेंगे। नड्डा 7:30 बजे तक वापस दिल्ली पहुंचेंगे। चिराग पासवान भी उनके साथ जा सकते हैं।
रिपोर्ट: देवेंद्र पराशर
Jan 28, 20248:15 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
अखबार में RJD ने प्रकाशित करवाया विज्ञापन, लिखा- आप ही तय करेंगे
बिहार के सियासी घमासान के बीच RJD ने अखबार में विज्ञापन प्रकाशित करवाया है। लिखा- आप ही तय करेंगे।
RJD ने अखबार में विज्ञापन प्रकाशित करवाया
रिपोर्ट: नीतीश चंद्रा
Jan 28, 20247:51 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
सीएम नीतीश ने शनिवार को बक्सर में की थी पूजा
सीएम नीतीश ने शनिवार को बक्सर में पूजा अर्चना की थी। उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान परिसर में, बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया और विकास कार्य फेज- 2 का शिलान्यास किया। इस दौरान बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर परिसर में कराए गए कार्य तथा आगे कराए जाने वाले कार्यों के पूरा होने से मंदिर की सुंदरता और बढ़ेगी तथा श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।
Jan 28, 20246:59 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
सीएम नीतीश ने आज राज्यपाल से मिलने का समय मांगा: सूत्र
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पहले पहर में राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।
Jan 28, 20246:49 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं
नीतीश कुमार के सीएम पद की शपथ लेने पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं।
Jan 28, 20246:49 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
सीएम आज दे सकते हैं इस्तीफा, शाम को ले सकते हैं शपथ
सीएम नीतीश कुमार आज इस्तीफा दे सकते हैं और शाम 5 बजे NDA के सीएम के तौर पर बिहार के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं।
Jan 28, 20246:49 AM (IST)Posted by Rituraj Tripathi
बिहार की राजनीति में आज बड़े उलट-फेर की संभावना
बिहार की राजनीति में आज बड़े उलट-फेर की संभावना है। सीएम नीतीश कुमार आज इस्तीफा दे सकते हैं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्शन