Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार पुलिस ने राज्यभर में की 38,500 वाहनों की चेकिंग, 1.15 करोड़ का वसूला चालान, 9 हथियार व कई अपराधी समेत कैश बरामद

बिहार पुलिस ने राज्यभर में की 38,500 वाहनों की चेकिंग, 1.15 करोड़ का वसूला चालान, 9 हथियार व कई अपराधी समेत कैश बरामद

बिहार पुलिस द्वारा राज्यभर में वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। इस दौरान 38,500 वाहनों की चेकिंग की गई, जिनसे 1 करोड़ से अधिक का चालान वसूला गया। इस दौरान कई वांछित अपराधी, हथियार, शराब और भारी मात्रा में कैश भी पकड़ा गया।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Avinash Rai Published : Dec 24, 2024 23:46 IST, Updated : Dec 24, 2024 23:46 IST
Bihar Police checked 38500 vehicles across the state collected challans worth Rs 1.15 crore recovere
Image Source : INDIA TV बिहार पुलिस ने राज्यभर में की 38,500 वाहनों की चेकिंग

बिहार पुलिस द्वारा 23 और 24 दिसंबर को राज्य के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक व वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया था। इस दौरान लगभग 38,573 वाहनों की चेकिंग की गई। इसी कड़ी में 127 वाहनों को जब्त करते हुए उनपर लगभग 1,15,08,100 रुपये का फाइन लगाया गया। बता दें कि बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वाहनों की चेकिंग की गई। इस चेकिंग में 996 वांछित अभियुक्तों एवं 288 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इस चेकिंग के दौरान कई वाहनों में से भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब व 9 हथियार भी बरामद किए गए हैं।

वाहन चेकिंग के दौरान 70 लाख रुपये बरामद

इसी क्रम में सोमवार को देर पुलिस ने गाड़ी चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से 70 लाख रुपये से अधिक का कैश बरामद किया है। इतनी मात्रा में कैश मिलने के बाद पटना पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना आयकर विभाग को दी गई। पकड़े गए रुपये एक कारोबारी के बताए जा रहे हैं। पुलिस पैसे के स्त्रोत और मकसद की जांच कर रही है। पैसा जिस कारोबारी का है उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वाहन जांच अभियान जारी रहेगा। नए साल के नजदीक आते ही सभी थानों की पुलिस को सक्रिय रहने को कहा गया है। रात के अलावा दिन में भी पुलिस वाहनों की चेकिंग और जांच करेगी।

व्यापारी से इनकम टैक्स की टीम कर रही पूछताछ

बता दें कि जिस वाहन से 70 लाख रुपये बरामद किए गए हैं और पैसे जिस व्यापारी के बताए जा रहे हैं, उनसे इनकम टैक्स की टीम पूछताछ कर रही है। पैसा कहां से आया, कहां से ला रहे थे, कहां ले जा रहे थे और पैसे का इस्तेमाल कैसे होना था, इन सवालों का इनकम टैक्स जवाब पूछ रही है। पटना में पुलिस को विशेष अभियान से मिली कामयाबी के बाद पैसों को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई गई। बता दें कि इससे पहले बिहार मुजफ्फरपुर में 134 पुलिसकर्मियों के खिालफ केस दर्ज किया गया था। दरअसल आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने तबादले के बाद 943 केस से जुड़ी फाइल संबंधित अधिकारी को नहीं सौंपी है। इस वजह से इन केसों में आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement